ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आयुक्त ने की टीएल बैठक में निगम से संबंधित कार्यो की समीक्षा

उज्जैन। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार को निगम परिषद हॉल में आयोजित टीएल बैठक में शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ नागरिक योदान श्रेणी में राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त होने पर संपूर्ण निगम अमले को बधाई देते हुए कहां कि हमारी क्षमता है कि हम लोग अच्छा कर सकते है। सर्वेक्षण के दौरान टॉप थ्री में आने हेतु सम्पूर्ण निगम अमले ने अथक मेहनत एवं प्रयास किए है और अच्छा काम किया है। हमे अब यह प्रयास करना होगा कि गत सर्वेक्षण में जो कमियां रह गई थी उनका आंकलन कर सर्वप्रथम हमे उन कमीयों को दूर करना हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण संपूर्ण नगरीय निकाय का आंकलन है ना कि सिर्फ सफाई का हम सभी को मिल कर काम करना होगा।
आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में नगर निगम में चल रहे निर्माण कार्यो, झोन कार्यालयों अन्तर्गत संपादित होने वाले कार्यो, सम्पत्तिकर वसूली, सीएम हेल्प लाईन, कलेक्टर महोदय टीएल, उत्तरा पोर्टल, इत्यादि अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की गई।
आयुक्त श्री सिंघल ने निर्देशित किया कि टीएल के समस्त विषयों को तत्र्पता से लेते हुए एक सप्ताह में पूर्ण करें। टीएल में उन विषयों को ही प्रमुखता से लाए जिनका निराकरण 15 दिवस की कार्य अवधि में पूर्ण कर सके अन्य विषयों को विभागीय बैठको में ही निराकृत किया जाए, सीएम हेल्प लाईन, उत्तरा तथा निगम कंट्रोल रूम पर प्राप्त किसी भी शिकायत को टालें नहीं। यदि किसी दूसरे अधिकारी या विभाग से संबंधित कोई शिकायत आपको प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारियों से आपस में चर्चा और तालमेल के साथ निराकरण कराएं। साथ ही शहर में चल रहे निर्माण कार्यो एवं लम्बित कार्यो की जानकारी प्राप्त कर प्रचलित कार्यो को गति प्रदान करने तथा लम्बित कार्यो को अविलम्ब आरंभ करने के निर्देश प्रदत्त किये गये।
इसी के साथ ही आयुक्त द्वारा साफ सफाई, भवन अनुज्ञा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण आवश्यक बिन्दुओं की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top