पिछले 24 घंटे में 195 ने गवाई अपनी जान, कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 46000 के पार नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ने अपना विकराल रूप दिखाया है। इस 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 3900 मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा 195 रहा है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46,000 के पार हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 1568 लोगों की मौत हो चुकी ह, जबकि स्क्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है। इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा 83 था। देश में अब तक 12,727 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों का रिकवरी रेट लगातार सुधरकर 27.40 प्रतिशत हो गया है। पूरी दुनिया में कोरोना से अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट वाले देशों में शामिल भारत में प्रतिदिन की ग्रोथ रेट अब अमेरिका, इटली, ब्रिटेन जैसे कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों से भी ज्यादा है। कोरोना वायर से संक्रमित 20 देशों पर नजर डाली जाए तो भारत में वायरस बहुत ही तेजी से फैल रहा है। 22 मार्च को भारत में एवरेज डेली ग्रोथ रेट 19.9 प्रतिशत था। हालांकि अभी ग्रोथ रेट गिरकर 6.1 प्रतिशत रह गई है। यह अच्छे संकेत हैं, परन्तु दूसरे देशों से तुलना करें तो भारत में डेली ग्रोथ रेट इटली 1.0 प्रतिशत के मुकाबले 6 गुना है। अमेरिका 2.7 प्रतिशत और ब्रिटेन 3.0 प्रतिशत के मुकाबले दो गुना है। डेली ग्रोथ रेट के मामले में सिर्फ रूस 7.5 प्रतिशत और ब्राजील 7.4 प्रतिशत ही भारत से ऊपर है। मई के पहले सप्ताह में उड़ा दिए होश 22 मार्च को खत्म हुए सप्ताह से लेकर 3 मई को खत्म हुए सप्ताह तक अगर भारत के डेली एवरेज केस की अन्य देशों से तुलना करें तो हालात की गंभीरता का अंदाजा लग सकता है। 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में भारत में हर दिन औसतन 1,926 केस बढ़े। इटली में यह आंकड़ा 1997, यूके में 4840, ब्राजील में 5436 और रूस में 7067 था। 4 मई को इटली में 1221 नए केस सामने आए, जबकि भारत में 2900 नए मामले सामने आए। इसी तरह 3 मई को भारत में कोरोना के नए मामले इटली से भी ज्यादा रहे। सप्ताह दर सप्ताह भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
ताजा टिप्पणी