ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

अब खुले प्लॉटो पर कचरा फेंकने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही : प्लाट के मालिकों पर भी होगा जुर्माना

उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा शुक्रवार को सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में बुधवारिया, खजूरवाली मस्जिद, के.डी. गेट, बड़ी बाखल आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए संबंधित वार्ड नोडल से सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई।
निरीक्षण के दौरान बुधवारिया एवं खजुरवाली मस्जिद क्षेत्र में कचरे की ढेरिया देख आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्लोबल कंपनी पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए। पूर्व में सफाई व्यवस्था अवलोकन के दौरान ग्लोबल कंपनी को निर्देश दिए थे कि वार्डों में सुबह जल्द सफाई किए जाने के साथ साथ सड़कों पर ज्यादा समय तक अनावश्यक कचरे की ढेरिया ना लगने दे, तय समय से कचरा उठा लिया जाए। बड़ी बाखल क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान खुले प्लॉटो पर गंदगी देख संबंधित वार्ड के नोडल को निर्देशित किया गया कि खुले प्लॉटो पर कचरा फेंकने वालों को एक बार सख्ती से समझाइश दें कि खुले में कचरा ना फेंका जाए यदि समझाने के बाद भी क्षेत्र के नागरिकों द्वारा कचरा फेंका जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें, साथ ही भूमि स्वामी की जानकारी लेते हुए उनके विरुद्ध भी जुर्माने की कार्रवाई की जाए एवं भू स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए अवगत कराया जाए कि खुले प्लाट पर स्वयं द्वारा सफाई करवाई जाकर शेड लगाकर पूरी तरह से प्लाट को कवर करें जिससे प्लाट पर गंदगी भी नहीं होगी एवं आसपास के नागरिकों द्वारा खुले प्लाट पर कचरा भी नहीं फेका जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त योगेंद्र पटेल,जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top