ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जैसा डॉ महाडिक, वैसा उसका आरडी गार्डी-व्यवस्था के नाम पर शून्य ?

उज्जैन, मिलिन्द्र त्रिपाठी। आमजनता कुछ सवाल सरकार, उज्जैन के दबंग प्रशासन और आरडी गार्डी के प्रबंधन से पूछना चाहती है ? यह सवाल रह रहकर आम लोगो के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है। पर वो यह सवाल पूछे किससे ? यह सवाल मेरे पास भी आ रहें है। मेने सोचा में नोट कर लेता हूँ नोट करने गया तो बहुत सवाल हो गए ,फिर मेने सोचा चलो सवालों को पूछा जाए, हो सकता है आपके पास इसके जवाब हो ? न हो तो इन सवालों को पूछते रहें हो सकता है आज नही तो कल आपको इनके जवाब प्राप्त हो जाये । हां एक अनुरोध है जवाब मिल जाने पर मुझे जरूर पहुंचा देना ।    आरडी गार्डी ओर चैरिटेबल का जो स्टाफ महाडिक के कोरोना संक्रमित भाई के संपर्क में आया था उनके एवं उनके परिवार के सेंपल अब तक क्यो नही लिए गए ? क्यो आरडी गार्डी से कोरोना मरीज बचने के लिए घर वालो से गुहार लगा रहें है ? क्यो आक्सीजन तक आरडी गार्डी में उपलब्ध नही है ? क्यो लाखो रुपये देकर भी अन्य जगह जाने की बात मरीज उठा रहे है ? जब कलेक्टर कार्यालय के नजीर का यह हाल था तो दूसरों का क्या हो रहा होगा ? क्यो कोरोना मरीजों के लिए मुनासिब नही है आरडी गार्डी ? क्यो कोरोना मरीजों को आरडी गार्डी से डर लगता है ? क्यो आरडी गार्डी के नाम से कोरोना मरीज घबरा रहें है ? कौन है जो कोरोना मरीजों की एक्सल शीट सार्वजनिक कर रहा है ? कौन है जो मना होने के बाद भी कोरोना मरीजों के नाम वाट्स एप पर फैला रहा है ?  कौन कोरोना मरीजों के मोबाइल नम्बर सहित नाम सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर रहा है ?  क्यो हर कोरोना मरीज आरडी गार्डी की व्यवस्थाओं को निचले स्तर की बता रहा है ? क्यो किसी जिंदा मरीज को मृत घोषित किया जा रहा है ? क्यो दिनभर मरीजों के साथ खेला जा रहा है पॉजिटिव नेगेटिव का खेल ? क्यो मरीजों को नही मिल रही मूलभूत सुविधाएं ? आखिर कौन बचा रहा है डॉ महाडिक जैसे गुनहगार को ? कौन महाडिक को बाबू समझकर लाल बनाने पर तुला हुआ है ? आखिर जनता और मीडिया की इतनी आवाज पर भी किसके कहने से खामोश है प्रशासन ? उज्जैन के शानदार प्रशासन पर आखिर कौन दवाब बनवा रहा है ? चैरिटेबल एवं आरडी गार्डी की नर्सो का वेतन सालों से 5000 के इर्द गिर्द क्यो दिया जा रहा है ? क्यो कोरोना मरीजों को शौचालय तक अपने हाथ से साफ करने को मजबूर होना पड़ रहा है ? कोरोना के नाम पर आए बड़े बजट के बाद भी क्यो खाने की गुणवत्ता को निम्न स्तर का रखा जा रहा है ? आखिर क्यों परेशान होकर कोरोना मरीजों को वीडियो सन्देश के माध्यम से मदद मांगनी पड़ रही है ? जब सब सही है तो गलत कौन है ? जब व्यवस्था अच्छी है तो उसे क्यो कोई जानबूझकर गलत बताएगा ? क्यो डॉ महाडिक ने ग्रीन हॉस्पिटल में अपने कोरोना संक्रमित भतीजे का उपचार कराया ? किसके कहने ,किसके दवाब में आकर एक काबिल cmho ने डॉ महाडिक को परमिशन दी? गलत कार्य पर डॉ महाडिक को सजा क्यो नही ? यह सवाल इस वक्त उज्जैन के हर नागरिक के दिमाग मे घूम रहे है । आखिर इतने हॉट स्पॉट क्षेत्र उज्जैन को भगवान भरोसे क्यो छोड़ दिया गया ? बेगमबाग का धरने की अवधि समाप्त होने के बाद भी बिना अनुमति धरना कई दिनों तक चला, तब दबंग प्रशासन ने कार्यवाही क्यो नही की ? क्यो इतने दिनों बाद भी बेगमबाग धरने में शामिल हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट नही किया गया ? कोरोना संक्रमित नर्स को पहुंच रहे सैकड़ो फोन, मोबाइल नम्बर सार्वजनिक होने से परेशान है संक्रमित मरीज ,आखिर किसने उनके मोबाइल नम्बर नाम पते की एक्सल सीट सार्वजनिक की है ? क्यो आरडी गार्डी में मरीज बाहर तड़पते रहते है लेकिन उन्हें एडमिट नही किया जाता ?  चैरिटेबल ट्रस्ट को जमीन देने वाले क्यो ट्रस्ट से हटा दिए गए ? क्यो ट्रस्ट में ट्रस्टियों ने अपने स्थान पर अपने पुत्रों को जगह दे दी ? क्या उज्जैन में अन्य समाजसेवी नही है ? क्यो ट्रस्ट पीढ़ियों की गुलामी का पर्याय बन गया ? ट्रस्ट से किसके कहने से शहर के विख्यात समाजसेवियों को हटाया गया ? महाडिक की एक गलती से स्वास्थ्यकर्मियों की जान पर बन आई फिर क्यो महाडिक पर बड़ी कार्यवाही नही हो रही है ? जब नियम है कि गर्ववती कोरोना मरीजों को अलग कक्ष में रखकर इलाज किया जाना है तो फिर किसके कहने से आरडी गार्डी में इस नियम का पालन नही किया गया ? कौन आरडी गार्डी ओर चैरिटेबल में कोरोना महामारी के दौर में भी कोरोना योद्धाओं का वेतन काट रहा है ? क्या महाडिक के बेटे का इलाज भी दूसरे मरीज जैसा हो रहा है। उसका इलाज अलग से क्यो ?    (उक्त लेख में प्रयुक्त सभी जानकारी आम जनता की फेसबुक आईडी से ली गयी है । उक्त लेख में जानकारी आम जन द्वारा सोशल मीडिया पर किये गए कमेंट ,समूह चर्चा ,डाली गई पोस्ट ,समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर है । )   नोट:- यह लेखक के अपने विचार है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top