ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई तेजी

24 घंटे के अंदर 57 नए केस सामने आए हैं
भोपाल।
शनिवार को सुबह आई रिपोर्ट में 21 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 381 हो गई है। वहीं डेढ़ महीने में पहली बार एक ही दिन में 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें पांच डॉक्टर, एम्स की एक नर्स और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। यहांअब तक 110 स्वास्थ्यकर्मी और 41 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।साथ ही एक ही परिवार के चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा जहांगीराबाद इलाके में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है, जबकि छह लोगों की मौत भी इसी इलाके से हुई है। यहां के 400 से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
शुक्रवार का दिन भोपाल में राहत वाली खबर लेकर भी आया। चिरायु अस्पताल में भर्ती 56 लोग एक साथ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही भोपाल में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। इन्हें 14 दिन और होम आइसोलेशन में रहना होगा। इधर, कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि भोपाल रेड जोन में है, इसलिए केंद्र सरकार का 50 फीसदी दुकान खोलने का आदेश शहर में लागू नहीं होगा। 3 मई केबाद इस पर विचार कियाजाएगा।अभी जो व्यवस्थाएं लागू हैं, उसी के अनुसार दूध, सब्जी और किराना दुकानें चालू रहेंगी। अन्य कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है।
डॉक्टर हेड़ा और करोंद मंडी के सब्जी व्यापारी समेत 3 की जान गई
भोपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें इटारसी के डॉक्टर डॉ. नटवरलाल हेडा, करोंद मंडी के सब्जी व्यापारी अब्दुल गफ्फार शामिल हैं। गफ्फार की रिपोर्ट 5 अप्रैल को और डॉ. हेडा की रिपोर्ट 8 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इससे पहले गुरुवार को पुतलीघर निवासी आरएच कुरैशी की मौत हुई थी। इनका कोरोना का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या अब 11 हो गई है। इसमें एक शुजालपुर से आया मरीज भी शामिल है।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर कुलियों को राशन सामग्री और भोजन के पैकेट वितरित किए गए। पूर्व मंत्री व विधायक विश्वास सारंग ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन सामग्री और भोजन के पैकेट वितरित किए।
भोपाल में कोरोना के 7 हॉटस्पॉट, फोकस अब यहीं
राजधानी में कोरोना संक्रमण के 7 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाया है। जहांगीराबाद सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा संवेदनशील हॉटस्पॉट है। इसके अलावा टीटी नगर, अशोका गार्डन, नेहरू नगर, ऐशबाग, कोलार की कुछ कॉलोनियां और शिवाजी नगर शामिल है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक, ऐसी बहुमंजिला इमारत, कॉलोनी या आवासीय परिसर जहां 3 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हों, उसके 200 मीटर के दायरे को लोकल हॉटस्पॉट माना जाता है। शहर में ऐसे 23 से ज्यादा अलग-अलग हिस्से हैं, जहां कोरोना के 3 से ज्यादा मरीज हैं।
कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।  भोपाल में महिला पुलिस कर्मी को तिलक लगाती बिटिया।
भोपाल में कोरोना मरीजों में बुजुर्ग बहुत कम
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया है कि राजधानी में अब तक कोरोना महामारी के जितने भी मरीज मिले हैं, उनका अध्ययन करने पर एक बात सामने आई है
कि कुल मरीजों में 90 प्रतिशत मरीज 15 से 55 वर्ष की आयु के हैं। मरीजों में बुजुर्गो की संख्या बहुत कम है, जो अच्छी बात है। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार यह अपील कर रहे हैं कि बुजुर्गो पर ध्यान दिया जाए। खासकर उन पर जो किसी रोग से ग्रस्त हैं और उन्हें घर से न निकलने की भी सलाह दी गई, जिस पर अमल किया गया।
जिला प्रशासन चलाएगा ऑपरेशन क्लीन
भोपाल मेंजिला प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले सफाई अभियान का जिक्र करते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि नगर निगम आगामी दिनों में शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने जा रहा है। इस दौरान आम लोगों को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वे अपने घरों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दें। उन स्थानों की नियमित तौर पर सफाई करें जिसे वह रोज उपयोग में लाते हैं, उदाहरण के तौर पर बालकनी की रेलिंग, दरवाजे का हैंडल, बिजली के स्विच शामिल हैं।
शुक्रवार को कोरोना को हराने वाले 56 योद्धाओं को चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
लॉकडाउन उल्लंघन पर 24 घंटे में 57 केस
राजधानी में लॉकडाउन का उल्लंघन पर 24 घंटे में 57 केस दर्ज किए गए हैं। इसमें बेवजह घूमने और कैंटोनमेंट एरिया से बाहर निकलने के हैं। साथ ही मास्क नहीं लगाने पर भी कुछ केस दर्ज किए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भी केस बनाए गए हैं। भोपाल जिले में 22 मार्च से अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के 2327 मामले दर्ज हो चुके हैं।
सांची डिपो पार्लर में ही मिलेगा राशन, 209 पॉर्लर चिन्हित
सांची दुग्ध संघ ने शहर के सांची डिपो पॉर्लर पर राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसमें व्यक्ति को पूरा एक पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। संघ ने इसके लिए 555 सांची पार्लर में से केवल 209 सांची डिपो पार्लर को चिहिंत किया है। सांची के एजीएम सलभ सियोटे ने बताया कि ये डिपो पार्लर हर इलाके में दो या तीन है। जिसकी वजह से लोग आसानी से इमरजेंसी में राशन खरीद सकते हैं। इस पैकेट में दाल, चावल, आटा, तेल का पैकेट और मसाला शामिल है। उनका कहना है कि कई दुकानदारों का कहना है कि लोग ब्रेड और बिस्कुट खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है बजाय राशन। इसके बावजूद हर पार्लर डिपो में 5 से 6 पैकेट पूरे समय उपलब्ध रहेंगे ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यह व्यवस्था लॉकडाउन तक चलेगी।
ReplyForward

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top