पंकज पांचाल द्वारा
9424 515 148
उज्जैन में कोराना संक्रमण से लड़ाई भगवान महाकाल के भरोसे है। सरकार ने इलाज का जिम्मा आर. डी. गार्डी. को सौंपा ।परंतु आर. डी. गार्डी.पर निरंतर आरोप लगने के बाद भी अस्पताल का इलाज कोई नहीं कर पाया। कल हुई भाजपा पार्षद की मौत के बाद सत्तासीन पार्टी के विधायक पारस जैन बोले तो सही परंतु दबी जुबान से अस्पताल की हकीकत बताई।
आज आई कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट में 4 बड़नगर की है। जिसमें दो जो डाउटफुल पॉजिटिव है। उसमें विधायक बड़नगर और उनका बेटा भी शामिल है। मेडिकल ऑफिसर डॉ देवेंद्र स्वामी ने इस बात की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि विधायक लॉक डाउन के दौरान लगातार सेवा कार्य में जुटे हैं । हाल ही में उन्होंने गेहूं उपार्जन केंद्र का भी दौरे किए थे ।भोजन वितरण सामग्री मेँ भी वे बढ़ -चढ़कर हिस्सा ले रहे थे ।संभवत इसी वजह से वे चपेट में आए हैं।।अब बड़नगर में मरीजों की संख्या 29 से बढ़कर 34 पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो विधायक इंदौर अपना इलाज कराने रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि पहले भी बड़नगर के 5 संभावित पॉजिटिव व्यक्ति इंदौर से ठीक होकर बड़नगर पहुंचे हैं।
ताजा टिप्पणी