कोरोना स्क्वाड टीम उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में 5 वाहनों से अलग-अलग क्षेत्रों में घूमेगी, प्र्रमुख सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी शुक्ल, संभागायुक्त व कलेक्टर ने वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया
उज्जैन 09 जुलाई। कोरोना महामारी के दौरान नगर निगम सीमा क्षेत्र में सुसज्जित पांच वाहन सातों दिन गठित कोरोना स्क्वाड टीम घूमेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर एक हजार से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा। इसी तरह मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपये से 500 रुपये तक का जुर्माना सम्बन्धित व्यक्ति पर लगाया जायेगा। नगर निगम सीमा क्षेत्र में गठित कोरोना स्क्वाड अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रही है। सुसज्जित पांच वाहनों को आज गुरूवार 9 जुलाई को सिंहस्थ मेला कार्यालय के परिसर में उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं कोविड-19 के उज्जैन जिले के नोडल अधिकारी संजय शुक्ल, संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाकर नगर निगम सीमा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों के लिये रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव ने की अधिकारियों की प्रशंसा
प्रमुख सचिव संजय शुक्ल ने किल कोरोना अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही का सिंहस्थ मेला कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में सम्बन्धित अधिकारियों से जिले की जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव संजय शुक्ल ने सम्बन्धित अधिकारियों को किल कोरोना अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने जिले में किल कोरोना अभियान में किये गये अच्छे कार्यों के लिये अधिकारियों की प्रशंसा की।
कोरोना स्क्वाड वाहनों पर लिखे स्लोगन
कोरोना स्क्वाड टीम के लिये आज रवाना किये गये पांचों वाहनों को एक जैसे आकर्षक रंगों में डिजाईन करवाया गया है, जिससे दूर से ही इनकी पहचान हो सके। इन वाहनों के ऊपर कोरोना से बचाव हेतु नारे लिखवाये गये हैं। जिनमें कोरोना से मिलकर लड़ें, सुरक्षा की तकनीक अपनायें, मुंह पर मास्क लगायें, हाथों को सेनीटाइज करें। इसी तरह मिलने पर दूरी रखने, खुद पर कफ्र्यू लगाने की बात भी कही गई है। वाहन पर कोरोना कंट्रोल रूम के नम्बर डिस्प्ले किये गये हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने पर इन नम्बरों पर सूचना दे सकता है। कोरोना स्क्वाड में सातों दिन अलग-अलग तिथियों में अधिकारियों की टीम कार्य करेगी। टीमें शहर में घूमकर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर फाइन करेगी। टीम धार्मिक स्थलों, शहर में लगी धारा-144 का पालन नहीं करने वालों पर, रेस्टोरेंट, दुकानों आदि पर मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग नहीं करने पर फाइन लगायेगी। शहर में एक स्थान पर अधिक भीड़ जमा होने पर कार्यवाही कर फाइन लगायेगी। टीम आमजन को यह समझाईश भी देगी कि व्यक्ति मुंह पर मास्क पहने, हाथों को सेनीटाइज करे, एक-दूसरे से दूरी बनाये। आमजन की सुरक्षा उनके स्वयं के हाथों में है। हाथों को बार-बार धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से कोरोना से बचाव किया जा सकता है।
ताजा टिप्पणी