उज्जैन। शुक्रवार को बृहस्पति भवन मे मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य एवं केबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्वमंत्री पारस जैन, विधायक बहादूर सिंह चैहान, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष बहादूर सिंह बोरमुंडला, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता उत्थान योजना के पत्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना अन्तर्गत ऋ ण पत्रक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि आपको शासन द्वारा प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना अन्तर्गत राशि रूपये 10 हजार का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि पूर्णत: ब्याज से मुक्त होकर बिना किसी ग्यारंटी के दिया जा रहा है। जिसे हितग्राही को 1 वर्ष तक नियमित रूप से चुकाने पर अगले साल पुन: हितग्राही राशि रूपये 20 हजार का लोन हितग्राही प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक भैरवगढ़ एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा स्वीकृत ऋ ण प्रकरणों में से प्रतिकात्मक चयनित पांच हितग्राहियों श्रीमती सजन बाई, राकेश, सुभाष, शकील, जयराम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा ऋ ण वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस योजना अन्तर्गत उज्जैन नगर निगम सीमा क्षैत्र में 18135 पंजीकृत हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है। जिनमें से 12825 का फिल्ड टीम द्वारा सत्यापन किया जाकर जिसमें आज दिनांक तक 5379 हितग्राहियों के पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र पोर्टल पर जारी किये जा चुके हैं। जिन हितग्राहियों के पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र पोर्टल पर जारी किये जा चुके हैं उनमे से 2403 हितग्राहियों के ऑन लाईन लोन आवेदन बैंकों में प्रेषित कर 1038 हितग्राहियों के ऋ ण प्रकरणो में स्वीकृति की जाकर 408 हितग्राहियों को ऋ ण वितरण भी कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान संभागायुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं आयुक्त क्षितिज सिंघल उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी