ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आमजन सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन करें-संभागायुक्त

उज्जैन 23 अप्रैल। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने गुरूवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में उज्जैन में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। संभागायुक्त ने कहा कि आमजन सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन करें। गौरतलब है कि उज्जैन में मरीजों के उपचार का दौर निरन्तर चल रहा है। संभागायुक्त श्री शर्मा ने कहा कि उज्जैन के कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य टीम को दोबारा सर्वे के लिये भेजा जाये और जो लोग संदिग्ध पाये जाते हैं उनका दोबारा टेस्ट करवाया जाये। जिन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है, उनके यहां समस्त आवश्यकता का सामान बिना किसी रूकावट के उपलब्ध करवाया जाये। संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर उज्जैन में स्वास्थ्यकर्मियों का स्टाफ और बढ़ाया जाये। इसमें डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेज से स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनाई जाये। उज्जैन में उपार्जन की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपार्जन कार्य में और गति लाई जाये। बैठक में आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्री अभिषेक चौधरी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top