ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन आजतक अलर्ट* *शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को सेनीटाइजर एवं मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे*

*c

उज्जैन 29 अप्रैल। उज्जैन जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कुल 681 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि वे जिले की समस्त जनपद पंचायतों में कोरोना की आपातकालीन समय में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं के हाथों को पीओएस मशीन को सेनीटाइज करने के लिये हैण्ड सेनीटाइजर व मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायें।
जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। चूंकि इन दुकानों में वितरण के समय भीड़ होने के कारण राशन वितरण करते समय विक्रेता एवं उसके सहयोगी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय/सावधानियां रखी जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिये हैं कि समस्त जनपद पंचायतों में 100 एमएल हैण्ड सेनीटाइजर की 13 हजार बॉटल एवं सात हजार मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि शहरी क्षेत्रों की दुकानों को भी सेनीटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराये जायें।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में 126, उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र में 58, घट्टिया क्षेत्र में 47, बड़नगर में 110, महिदपुर में 87, तराना में 90, नागदा में 87 एवं खाचरौद विकास खण्ड क्षेत्र में 79 इस प्रकार कुल 681 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है। इस आशय की जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू ने दी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top