ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

लोकायुक्त का छापा: समिति प्रबंधक निकला करोड़पति, 5 ट्रक, 2 जेसीबी, और 52 लाख की कृषि भूमि मिली

भोपाल। मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही में एक समिति प्रबंधक के यहां बेनामी संपत्ति मिली है। समिति प्रबंधक पर आय से अधिक संपत्ति मिलने पर यह कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस का बड़ा अमला सुबह-सुबह समिति प्रबंधक के घर पहुंचा था। लोकायुक्त को सुबह-सुबह अपने घर के दरवाजे पर देख समिति प्रबंधक के होश उड़ गए।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा यह कार्यवाही रीवा जिले के त्योंथर जनपद के गांव अमिलिया में की गई थी। यहां समिति प्रबंधक  शुक्रमणि मिश्रा का घर है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार समिति प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा यहां छापे के दौरान सोने चांदी के आभूषण, पांच ट्रक, दो जेसीबी, दो ट्रेक्टर, करीब 52 लाख रूपये की कृषि भूमि सहित 66 हजार की नगदी मिली है। लोकायुक्त एसपी के अनुसार यह करीब 3 करोड़ 20 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top