सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी 108 एम्बुलेन्स वाहन जो जननी को लेने ले जाने के लिए वाहन लगाई गई है जिसे उन्होंने इसे अपनी कमाई का जरिया बनाया है। इसकी बानगी गत दिवस देखने को मिली, जहाँ 108 एम्बुलेन्स जननी एक्सप्रेस के वाहन चालक पर गर्भवती महिलाओं को घर छोड़ने के एवज में रुपए मांगने का आरोप महिलाओं ने लगाया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम टिकरिया गर्भवती महिला लक्ष्मी बाई पति बॉबी चैधरी एवं अभिलाषा बाई पति कालू चौधरी की स्वास्थ्य जांच के लिए शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर गई हुई थी। जांच के उपरान्त उनको घर तक ले जाना था तभी जननी एक्सप्रेस वाहन चालक ने बहाना बनाया की 108 एम्बुलेन्स को दूसरी जगह जाना है। यदि आप लोग दो सौ रूपये देने को तैयार हो तो हम आपको आपके घर टिकरिया छोड़ने को तैयार है नही तो हमें दूसरे जगह जाना है।
मजबूर गर्भवती महिलाओं लक्ष्मी बाई एवं अभिलाषा ने मजबूर होकर जननी 108 एम्बुलेन्स वाहन के चालक को रूपये देने को तैयार हुई एम्बुलेन्स वाहन चालक द्वारा गृह ग्राम टिकरिया छोडने पर एम्बुलेन्स वाहन के चालक ने उनसे दो सौ रूपये की मांग की जो हम महिलायें ने दो सौ रूपये दिया इसके बाद टिकरिया पहुंचने पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डा सर्वेश कुमार लोधी बी.एम.ओ. से इसकी शिकायत की तो मेडिकल ऑफिसर डाक्टर लोधी ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं इसकी शिकायत 108 में करें इसी बात बीच के दौरान मीडिया को जानकारी लगी तो बाद में जननी एक्सप्रेस के चालक ने तुरंत पैसे वापस लौटाये, हालांकि यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी जननी एक्सप्रेस वाहन में इस तरह के आरोप लग चुके हैं।
ताजा टिप्पणी