ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जन्माष्टमी पर्व पर लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

उज्जैन 11 अगस्त। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने बुधवार 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं तत्सम्बन्धी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यह ड्यूटी मंगलवार 11 अगस्त को शाम 6 बजे से गुरूवार 13 अगस्त की शाम 6 बजे तक लगाई गई है। आदेश के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन नगर आरएम त्रिपाठी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट  सुनील पाटिल, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सुश्री पूर्णिमा सिंघी और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सुश्री प्रियंका मिमरोट की ड्यूटी इस्कॉन मन्दिर पर लगाई गई है।
बड़ा गोपाल मन्दिर छत्रीचौक पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन ग्रामीण  जगदीश मेहरा, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्रीकान्त शर्मा, तहसीलदार  अनिरूद्ध मिश्रा और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सुश्री भूमिका जैन की ड्यूटी लगाई गई है।
फ्रीगंज स्थित छोटा गोपाल मन्दिर पर डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सुश्री प्रज्ञा गीते, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट योगेश मेश्राम और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नवीन छलोत्रे की ड्यूटी लगाई गई है।
सान्दीपनि आश्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घट्टिया गोविन्द दुबे, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आदर्श शर्मा, तहसीलदार घट्टिया शिवराम कनासे और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट लोकेश चौहान की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त अधिकारियों को कर्त्तव्यस्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व उपस्थित होकर मौके की वस्तुस्थिति से एडीएम को अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं। सम्पूर्ण व्यवस्था की प्रभारी एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी होंगी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top