ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

पुजारी को मिला खाली चेक, मंदिर समिति को सौंपा

उज्जैन। महाकाल के पुजारी यश गुरु को शुक्रवार को मंदिर में पूजन के दौरान साइन किया हुआ एक खाली चेक पड़ा हुआ मिला था। पुजारी ने उक्त चेक को मंदिर समिति के अधिकारी को सौंपा तो अधिकारी ने पुजारी की इस ईमानदारी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
पुजारी यश गुरु ने बताया कि रोजाना की तरह वे सुबह वे मंदिर में पूजन करने पहुंचे थे। इस दौरान उक्त चेक उन्हें पड़ा हुआ मिला था। चेक पर अमाउंट नहीं लिखा था वह खाली था लेकिन नीचे साइन किए हुए था। चेक पर आयुषी विजय कुमार साहू नाम लिखा था।
पुजारी ने उक्त चेक मंदिर समिति की महिला कर्मचारी प्रेमलता यादव की मौजूदगी में  सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी को नंदीहॉल में सौंपा। द्विवेदी ने पुजारी की इस कार्य के प्रति प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। मंदिर से बाहर निकलने पर श्रद्धालु जब पता चला चेक कही गिर गया है तो वह उसे तलाश रहा था तभी समिति ने चेक गुम होने का अलाउंस भी कराया। यह सुनके वह समिति के कंट्रोलरूम में पहुंचा। अधिकारियों ने आईडी देखने के बाद चेक उसे लौटा दिया। 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top