उज्जैन। शहर के समस्त वार्डो को पुरी तरह से कचरा मुक्त किया जाए, किसी भी दशा में नागरिकों द्वारा कचरा सड़क पर ना फैका जाए यह सुनिश्चित करते हुए, कचरा फैकने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाकर जुर्माने की कार्यवाही करें।
यह बात आयुक्त क्षितिज सिंघल ने ग्राण्ड होटल में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में समस्त झोनों के स्वास्थ्य निरीक्षकों से कही। आपने कहा कि मेरे द्वारा किये जा रहे नियमित वार्डो के निरीक्षण में देखने में आ रहा है कि नागरिकों द्वारा कचरा सड़कों पर फैका जा रहा है जिससे कचरे के ढेर उत्पन्न हो रहे है यह स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। आपने इस पर नाराजगी जाहीर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य निरीक्षक इस ओर विशेष तौर पर ध्यान दें और नियमित रूप से अपने अधीनस्थ वार्डो का निरीक्षण कर ऐसे पाईंट जहां नागरिकों द्वारा कचरा फैका जा रहा है उन्हें मुक्त कराएं, निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि उनके वार्डो में किसी भी तरह से जीवीपी पाईंट ना बने, जिन स्थानों पर वर्तमान में जीवीपी पाईंट है उन्हें तत्काल मुक्त कराते हुए जीवीपी पाइंट बनने के कारणों की जांच की जाए तथा यह पता लगाया जाए की किन लोगो के द्वारा कचरा फैका जा रहा है, रात्री के समय भी निरीक्षण कर यह देखा जाए कि रात में कौन कचरा सड़क पर फैकता है ऐसे लोगो पर जुर्माने की कार्यवाही करें।
आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिये गये कि अब मुझे निरीक्षण के दौरान एक भी जीवीपी पाईंट नहीं मिलना चाहिए, यदि किसी भी वार्ड में जीवीपी पाईंट पाया जाता है तो उस क्षैत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक पर कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य निरीक्षण नियमित रूप से वार्डो का भ्रमण कर कचरा फैकने वालों पर जुर्माना करें।
आयुक्त द्वारा आई ई सी एजेंसीयों से जीवीपी पाईंट पर चर्चा करते कहा कि आप लोगों का मुख्य कार्य नागरिकों को प्रेरित करना है लेकिन आपके कर्मचारी कचरा वाहन के साथ चलते है जो कि ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में नागरिकों को कचरा वाहन के आने की जानकारी नहीं मिल पाती है और वे कचरा वाहन में नही डाल पाते है जिससे जीवीपी पाईंट बनने की स्थिति उत्पन्न होती है। आई ई सी एजेंसीयां यह सुनिश्चित करें तथा अपने कर्मचारियों का मार्गदर्शन करें कि उन्हें कचरा कलेक्शन वाहनों के आगे चलते हुए नागरिकों को कचरा कलेक्शन वाहन के आने की सूचना देने के साथ ही कचरा पृथकी करण कार्य भी सुनिश्चित करना है। आपने कहा कि आई ई सी एजेंसीयां यह भी सुनिश्चित करें कि किन घरों से कचरा वाहन में नहीं डाला जा रहा है और क्यों नहीं डाला जा रहा है।
अनुपस्थित रहने वाले होंगे बर्खास्त
वार्डो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए आयुक्त ने निर्देशित किया कि ऐसे कर्मचारी जो नियमित रूप से सतत् बिना अनुमति के अनुपस्थित है तथा बार बार बिना अनुमति के अनुपस्थित रहते है ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाए। निरीक्षक सेकेण्ड शिफ्ट में भी कर्मचारियों की उपस्थित जांचे एवं अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करें।
बैठक में उपायुक्त योगेन्द्र पटेल, भविष्य खोब्रागड़े, सुनिल शाह, कार्यपालन यंत्री रामबाबू शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धीरज मैना सहित समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक एवं आई ईसी एजेंसी के सदस्य उपस्थित रहें।
ताजा टिप्पणी