ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

'पेंशन एट डोरस्टेपÓ अब दिव्यांगों को घर बैठे मिलेगी पेंशन

उज्जैन 31 जुलाई। 'पेंशन एट डोरस्टेपÓ के तहत जिले के सभी विकलांगों को घर बैठे पेंशन दिये जाने की योजना शीघ्र ही उज्जैन जिले में प्रारम्भ की जायेगी। पेंशन बैंकिंग करस्पांडेंट के माध्यम से प्रतिमाह शत-प्रतिशत दिव्यांगों को उनके घर जाकर दी जायेगी। इस सम्बन्ध में कार्य योजना बनाने के निर्देश कलेक्टर ने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को दिये हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में सामाजिक न्याय विभाग एवं नि:शक्त कल्याण विभाग की लोकल लेवल कमेटी एवं विभागीय योजनाओं की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक सीएल पंथारी, स्नेह संस्था के पंकज मारू, विक्रम चन्द्रवंशी, संजय सक्सेना एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मानसिक विकलांगता की जांच के लिये निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे न्यूरो सर्जन को हायर किया जाये, जिससे जिले के मानसिक विकलांगों का समय-समय पर उपचार एवं प्रमाण-पत्र जारी किया जा सके। जिले में नि:शक्तजनों के सर्वेक्षण के लिये ग्राम पंचायत सचिव को एक प्रपत्र प्रदान किया जायेगा, जिसमें वे ग्राम के सभी नि:शक्तजनों के नाम, विकलांगता का प्रकार एवं अन्य जानकारी भरकर जनपद पंचायत में जमा करवायेंगे। इससे जिले में नि:शक्तता से प्रभावित लोगों की वास्तविक संख्या का आंकलन किया जा सकेगा। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top