ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

पेयजल टंकियों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें -महापौर

उज्जैन। नगर निगम द्वारा 34 करोड़ से अधिक की लागत से शहर के विभिन्न 09 स्थानों पर पेय जल टंकियों का निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्यो का सोमवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा जल कार्य समिति की प्रभारी श्रीमती कलावती यादव के साथ कानीपुरा रोड़, संदीपनी नगर, महेश नगर, जुना सोमवारिया की निर्माणाधीन पेय जल टंकीयों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि प्रचलित कार्यों को गति प्रदान करते हुए समस्त टंकियों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जावे।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा महेश नगर, संदीपनी नगर, एवं कानीपुरा क्षैत्र की टंकियों के निर्माण कार्यो को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की गई और कहा की जिस गति से निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक करवाया जा रहा है वह प्रशंसनीय एवं बधाई के पात्र है टंकियो का निर्माण होने से क्षैत्र के हजारो नागरीक लाभांवित होगे। आपने पीएचई विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि टंकियों के निर्माण से आस-पास की कॉलोनीयों मे जो 300 एम.एम की नवीन पाईप लाईन डाली गई है उक्त लाईन से क्षैत्रवासीयों को नवीन कनेक्शन देने हेतु विशेष शिविर आयोजित किये जाए इन शिविरो से क्षैत्रवासियों के पेयजल संबंधि समस्या का भी समाधान किया जावेगा। साथ ही सभी पेयजल टंकियों मे ंचैकिदार के रूम बनवाए जाए जिससे पानी की टंकियों की देख रेख की जा सके एवं चारो तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण भी किया जाए। जूना सोमवारीया स्थित सम्पवेल के निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सम्पवेल बनने से पानी की टंकी कम समय मे जल्द भर जाएगी। सम्पवेल का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चूका है जिससे क्षैत्र की पेयजल समस्या का जल्द समाधान होगा एवं जलापूर्ती पूर्ण क्षमता के साथ होगी। निरीक्षण के दौरान पीएचई के कार्यपालन यंत्री धर्मेन्द्र वर्मा, सहायक यंत्री अतुल तिवारी उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top