ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मरीज के कॉन्टेक्ट का पता लगाकर कोरोना की चेन ब्रेक करें :100 बेड और बढ़ाने के दिये निर्देश, अपर मुख्य सचिव मो.सुलेमान ने उज्जैन में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की


उज्जैन 24 जुलाई। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर जिले में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति, मरीजों के उपचार की स्थिति और प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस मरीजों को दी जा रही सहूलियत की समीक्षा की।
अपर मुख्य सचिव ने कलेक्टर आशीष सिंह को निर्देश दिये कि जैसे ही कोई कोरोना का मरीज पाया जाता है, वैसे ही मरीज से पूछताछ कर उसके फर्स्ट कॉन्टेक्ट का पता लगाकर कोरोना की चेन को ब्रेक किया जाये। पूरा प्रयास किया जाये कि उस व्यक्ति से समुदाय में कोरोना का फैलाव न हो। कोरोना मरीज को तत्काल अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया जाये। यदि मरीज में हल्के सिम्टम दिखाई दे रहे हैं तो भी तत्काल उसे होम क्वारेंटाईन या होम आइसोलेशन में रखा जाये। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि वर्तमान में कोरोना की जांच के लिये केवल गले का सेम्पल लिया जा रहा है। इसे तत्काल बदलते हुए नाक एवं गला दोनों के सेम्पल लेकर उसका परीक्षण किया जाये।

इंदौर की तर्ज पर लें सेंपल

अपर मुख्य सचिव सुलेमान ने कहा कि इन्दौर में बेहतर तरीके से सेम्पल लिये जा रहे हैं, उसी तर्ज पर उज्जैन में भी सेम्पल लिये जायें और इसके लिये आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारियों की पुन: ट्रेनिंग कराई जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो भी उसे निगरानी में रखा जाये एवं उसे समझाईश दी जाये कि वह घुलेमिले न और उसका टेस्ट यदि नेगेटिव आता है तो उसे घर जाने दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कम से कम मरीजों के 15 सम्पर्क को अनिवार्य रूप से ट्रेस कर उन सम्पर्कों का भी कोरोना टेस्ट किया जाये।

लक्षण पहचान करें कम्यूनिटी से दूर

मो. सुलेमान ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये कि हम व्यक्ति में लक्षण पहचान कर उसे कम्युनिटी से दूर रखें, ताकि कम्युनिटी में इसका फैलाव न हो। पहला टेस्ट यदि पॉजीटिव आता है तो व्यक्ति के 15 कॉन्टेक्ट अनिवार्य रूप से ट्रेस किये जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि कंटेनमेंट का एरिया छोटा रखा जाये। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कुछ व्यक्ति यह मानने को तैयार नहीं होते हैं कि उनके अन्दर कोरोना के सिमटम हैं। ऐसे व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन कर उनके घरों में पोस्टर लगाकर आसपास के लोगों को भी सचेत किया जाये। पोस्टर में उल्लेख किया जाये कि इस व्यक्ति में कोरोना के सिमटम हैं।

बैंकों से बढ़ रहा कोरोना

दुकानदारों, ज्वेलर्स एवं बैंककर्मियों को समझाई दें कि वे स्वयं मास्क लगायें एवं अपनी संस्थान के बाहर सेनीटाइजर रखकर उसका उपयोग आने-जाने वालों से करवायें। उन्होंने कहा कि बैंकों के माध्यम से कोरोना के प्रकरण आ रहे हैं जो चिन्ताजनक हैं। पुरानी जगहों से पुन: कोरोना के नये प्रकरण पाये जा रहे हैं, यह भी चिन्ताजनक है। सुलेमान ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि कुछ सम्पन्न व्यक्ति जो शासकीय चिकित्सालयों में अपना उपचार नहीं कराना चाहते हैं और अपने लिये प्रायवेट वार्ड चाहते हैं और इसके लिये भुगतान भी करने में सक्षम हैं, ऐसे व्यक्तियों के लिये प्रायवेट अस्पतालों से बात कर उनके लिये पृथक से प्रायवेट वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये

टूरिंग जॉब वाले बढ़ा रहे कोरोना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि इन्दौर, देवास एवं बाहर से आने वाले विशेषकर टूरिंग जॉब वाले लोगों की वजह से कोरोना का प्रसार जिले में हो रहा है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि पुराने एरिया पर विशेष रूप से फोकस किया जाये, क्योंकि यह देखा जा रहा है कि इन इलाकों में पुन: कोविड-19 का फैलाव हो रहा है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top