ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आयुक्त ने दी नागरिकों को कचरा पृथकीकरण की समझाईश

उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा गुरूवार को वेदनगर, मुनि नगर, मालनवासा, राजीव गांधी नगर, तृप्ति विहार, दीप्ती विहार आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। रहवासियों से सफाई व्यवस्था की चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी के समय की जानकारी ली गई, साथ ही गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने एवं कचरा खुले में ना फेंकने की समझाइश दी गई। निरीक्षण के दौरान मालनवासा स्थित राजीव गांधी नगर में रहवासियों द्वारा बताया गया कि विगत लंबे समय से क्षेत्र में सीवर की समस्या है। वर्षा के दौरान नांलिया जल्द ही चौक हो जाती है जिसके कारण जल भराव की स्थिति निर्मित होती है और जिससे घरो मेें पानी आ जाता है। आयुक्त द्वारा उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त समस्या का समाधान जल्द ही किया जाए। जिससे क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो एवं रहवासियों को भी किसी भी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े। साथ ही सप्ताह में दो बार नालियों की सफाई करवाई जाना सुनिश्चीत करे। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक भी मौजूद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top