गायो के गोबर से नगर निगम को हुई डेढ़ लाख की आय
उज्जैन। रत्नाखेड़ी स्थित नगर निगम द्वारा संचालित कपिला गौशाला का महापौर मीना विजय जोनवाल द्वारा आज मंगलवार को निरीक्षण किया जा कर गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों से रजिस्टर चेक करते हुए गायों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। साथ ही गौशाला पर पौधारोपण स्थल का अवलोकन किया।
यहां पूर्व में पितरों की स्मृति में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया था ये पौधे अब बढ़े हो चुके हैं साथ ही फलदार पौधों पर फल लगना भी प्रारंभ हो गए हैं। महापौर द्वारा पौधों का रखरखाव एवं संरक्षण करने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए निर्देशित किया कि पौधारोपण स्थल को पित्र उपवन का नाम दिया जाकर यहां बोर्ड लगाया जाए। गौशाला के प्रभारी द्वारा बताया गया कि गौशाला से निकलने वाले गोबर का विक्रय किया गया जिससे नगर निगम को 1 लाख 52 हजार रूपए की आय प्राप्त हुई। गौशाला से लगभग 100 से अधिक ट्रॉली गोबर का विक्रय किया गया।
यह दिये निर्देश
कपिला गौशाला में सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी. टीवी कैमरे की संख्या बढ़ायी जाए और यह पूरे समय चालू रहे। जो नये शेड बनाए गये है उनका पूर्ण क्षमता से उपयोग करे, पुराने शेड में जरूरत से ज्यादा क्षमता में गायों को ना रखे। बीमार एवं वृद्ध गायो को अलग से शेड में रखा जाए और उनके खाने के लिये सुकला एवं चरी आदि को बाहर खुले में ना रखते हुए अन्दर शेड मे रखा जाए। गौशाला में समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा गायो की जांच करावाई जाए। खुली भुमि पर गिट्टी एवं मुरम डालने का कार्य किया जाए जिससे बारिश के समय किचड़ ना हो। रिक्त भुमि पर गायों के खाने के लिये चरी बोने का कार्य किया जाए जिससे गायों के लिये आहार की उपलब्धता गौशाला में ही हो जाए जिससे निगम पर भी पशु आहार के लिये अतिरिक्त भार नही आयेगा। निरीक्षण के दौराना गौशाला के प्रभारी विक्रम सिंह पंडया, उपयंत्री नरेश जैन उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी