ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

करोना से बचाओ हेतु ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 40 हजार लोगों को आयुष औषधि का वितरण

उज्जैन। भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश आयुष विभाग के आयुक्त डॉ. एम.के. अग्रवाल के आदेश अनुसार जिला अधिकारी उज्जैन की डॉ. श्रीमती मनीषा पाठक के निर्देशन में उज्जैन के सभी ग्रामों में विगत 3 माह से निरंतर आयुर्वेदिक काढ़ा (त्रिकूट चूर्ण), होम्योपैथिक औषधि अर्सनीक एल्ब 30 का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है। 
यह जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक डॉ. आशीष सक्सेना नोडल अधिकारी ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने विकासखंड  ताजपुर, तराना, घटिया, बड़नगर के कई ग्रामों में लगभग 7000 लोगों को त्रिकूट चूर्ण एवं 40000 ग्राम वासियों को अर्सनिक एल्ब 30 दवाई का वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा इस वितरण प्रक्रिया को सफल बनाने में समाजसेवी डॉ. प्रवीण पंड्या, डॉ तपेश राय, भगवान शर्मा, डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. अकिल खान, अजेंद्र त्रिवेदी, प्रेस फोटोग्राफर लक्ष्मण सिंह, केके मिश्रा एवं ग्राम पंचायत सरपंच सचिव और आशा कार्यकर्ता का सराहनीय योगदान रहा। डॉ. सक्सेना ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा के नियमित सेवन से रोग, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। डॉ. सक्सेना में समस्त ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि मास्क लगाए, स्वच्छता का ध्यान रखें, बार-बार साबुन से हाथ धोय, सोशल डिफेंस बनाकर रखे। अनावश्यक घर से ना निकले एवं शासन द्वारा किए गए निर्देशों का पालन करें। 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top