उज्जैन। कथा संयोजक विजयसिंह गौतम ने बताया कि श्री खेड़ी हनुमान न्यास के संरक्षक घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय व सुभाषचन्द्र उ. मा. विद्यालय निपानिया गोयल के प्राचार्य वीरसिंह राणा ने उज्जैन जिले के धर्मप्रिय जनता से इस भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। कथा व्यास श्री मोहन जी जोशी द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 15 जनवरी बुधवार से श्री खेड़ी हनुमान मन्दिर, निपानिया सुनार जिला उज्जैन पर प्रारम्भ होगी जो 21 जनवरी 2020, मंगलवार तक चलेगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 4 बजे तक चलेगी।
ताजा टिप्पणी