उज्जैन। शुक्रवार शाम से शहर में बारिश का दौर प्रारंभ हुआ अत्यधिक वर्षा के कारण बेगम बाग स्थित बेगम बाग कॉलोनी एवं गरीब नवाज कॉलोनी में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिससे क्षेत्र के रहवासियों को समस्या हो रही थी जिसके निराकरण हेतु अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह के निर्देशन एवं उपायुक्त संजेश गुप्ता एवं योगेंद्र पटेल के नियंत्रण में निगम अमले द्वारा तत्काल उक्त समस्या के समाधान के लिए रात्रि में ही अपने संसाधनों का उपयोग करते हुए जेसीबी मशीन के माध्यम से महाकाल लोक स्थित त्रिनेत्र कंट्रोल रूम के सामने बने चेंबर की सफाई करना प्रारंभ किया गया। जो कि शनिवार दोपहर 3 बजे तक सतत रूप से जारी रहा। जिसमें परिणाम स्वरूप बेगम बाग एवं गरीब नवाज कॉलोनी में जल भराव की समस्या का समाधान हो पाया।
शनिवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा चेंबर की सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारी एवं सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ाया की किस प्रकार आप सभी के द्वारा रात भर कार्य करते हुए जल भराव की समस्या का समाधान किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि जो चैंबर बने हुए हैं उन्हें बड़ा किया जाए ताकि उसमें सफाई कार्य किया जा सके एवं भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो। उक्त सफाई कार्य में नगर निगम उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल एवं संजेश गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने रात भर कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर सफाई कार्य अपने मार्गदर्शन में करवाया गया एवं सफाई कार्य होने के पश्चात ही स्थल से गए।
ताजा टिप्पणी