ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

ग्राम गुढ़ा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन

उज्जैन। शनिवार को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड घटिया के रुई सेक्टर के चयनित ग्राम गुढ़ा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवांकुर संस्था सुरभि जन कल्याण समिति और ग्राम प्रसफुटन समिति के संयुक्त तत्वाधान में नवांकुर सखियों की कलश यात्रा, हरियाली यात्रा स्थानीय श्री राधा कृष्ण मंदिर से ढोल धमाके के साथ ग्राम में भ्रमण करती हुई श्री हनुमान शिव मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा के पश्चात मंदिर परिसर में नवांकुर सखियों को जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय, जिला पंचायत सदस्य जिला कृषि सभापति अमर सिंह खोरिया, जिला समन्वयक जय दीक्षित, विकासखंड समन्वयक मोहन सिंह परिहार ने संबोधित किया। तत तत्पश्चात नवांकुर सखियों को बिल्व पत्र, तुलसी एवं हरसिंगार के बीज और काली पॉलीथिन की थैली वितरित की गई। जिससे वे इन बीजों को रोपण कर उनकी देखभाल कर पर्यावरण एवं हरियाली महोत्सव में अग्रणी भूमिका निभाएं। इसके बाद मंदिर परिसर में ही अतिथियों के द्वारा बिल्व पत्र के पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच विकास पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशाबाई राठौड़, हाकम सिंहजी, अम्बारामजी, मंजीलालजी, मोतीराम जी, शंकर लालजी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष रूपेश परमार ने किया एवं आभार प्रसफुटन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र पटेल ने किया। 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top