ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

12 दिन में 25 लाख भक्तों ने किये बाबा महाकाल के दर्शन : मंदिर प्रबंध समिति को 7 करोड़ से अधिक की हुई आय

उज्जैन। 25 जुलाई 2025

श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु दर्शनार्थीगण कतारबद्ध होकर मंदिर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं के अंतर्गत दर्शन करते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कम समय में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो इस हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चाक-चैबंद व्यवस्थायें की गई है। दिनांक 12 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक लगभग कुल 25 लाख से अधिक भक्तों ने प्रातः 06 बजे से रात्रि पट बंद होने तक दर्शन लाभ प्राप्त किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को विभिन्न मदों से 7 करोड़ 88 लाख 59 हजार 705 रुपये की आय प्राप्त हुई है। जिसमें भेंट एवं दान में रुपये 1,94,32,205/-,शीघ्र दर्शन (रुपये 250/-रसीद) से रुपये 2,91,01,500/- व श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों को उपलब्ध कराये जाने वाले लड्डू प्रसाद से रुपये 3,03,26,000/- की आय हुई है।  महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है।

व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर श्रद्धालु ने भेंट किये एक लाख ग्यारह हजार 
भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने हेतु आने वाले श्रद्धालु निरन्तर भगवान की सेवा में जहां स्वर्ण, रजत, आभूषण आदि के साथ ही गौशाला, चिकित्सा इकाई, अन्नक्षेत्र आदि प्रकल्पों हेतु सामग्री भेंट करते हैं। वहीं मन्दिर की आवश्यकता के क्रम में अन्य उपयोगी सामग्री भी भेंट करते हैं। मन्दिर के पुजारीगण, पुरोहित गण के साथ ही कर्मचारी भी दान-भेंट हेतु सभी को सदैव प्रेरित करते हैं। इसी क्रम में मंदिर के कैशियर सुधीर चतुर्वेदी जिनके कक्ष में पधारे श्रद्धालु अमर सिंह बैंस भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन से अभिभूत हो गए। उन्होंने महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया। उन्हें मन्दिर के विस्तार  के साथ ही विभिन्न प्रकल्पों अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी गई। श्री बैंस ने प्रसन्न होकर स्व- प्रेरणा से मंदिर विकास कार्यों हेतु तुरंत रुपए एक लाख ग्यारह हजार की राशि मन्दिर को भेंट की। मन्दिर के आर. के. तिवारी ने भेंटकर्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top