नागदा। पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ममूर खंडेलवाल (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक नागदा बृजेश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2025 की रात ग्राम भगतपुरी में हुए हुकुम गिरवाल हत्याकांड का खुलासा किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई 2025 को थाना बिरलाग्राम पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भगतपुरी में हुकम पित्ता भेरुलाल गिरवाल की उनके घर में अजात नकाबपोर्शी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही थाना विरलायाम पुलिस टीम मौके पर पहुंची व एफएसएल एवं फिंगरप्रिंट टीम को बुलाकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण कराया गया एवं आवश्यक भौतिक साक्ष्य संकलित किए गए। उक्त प्रकरण में थाना बिरलाग्राम पर अपराध क्रमांक 190/2025 धारा 103, 331 (8), 3 (5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिरलाग्राम ने एक विशेष पुलिस टीम गठित कर हर एंगल से विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज एवं डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर हत्याकांड की कड़ियां जोड़ी गई। विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी आरती और ग्राम रुपाखेड़ा निवासी मनीष पाटीदार के बीच संदिग्ध रूप से अत्यधिक फोन संपर्क पाया गया। पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि आरती और मनीष के बीच अवैध संबंध थे। पुलिस टीम द्वारा मनीष पाटीदार को खुपड़ा चौराहा (रुपाखेड़ा) से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल किया। मनीष ने बताया कि उसने अपने साथी प्रदीप गिरवाल (ग्राम मुल्यान) के साथ मिलकर हुकम पिता भेरूलाल गिरवाल, निवासी ग्राम रुपाखेडा, जिला धार-हाल निवासी ग्राम भगतपुरी, थाना बिरलायाम की हत्या की।
ताजा टिप्पणी