उज्जैन। शहर की जल प्रदाय व्यवस्था का मुख्य केंद्र गंभीर बांध में अभी भी 20 दिन का पानी शेष है तथा केचमेंट एरिया से चैनल कटिंग करते हुए पर्याप्त पानी सप्लाई किया जा सकता है। यह बात शुक्रवार को निगम मुख्यालय में आयोजित जलप्रदाय समीक्षा बैठक में समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा द्वारा कही गई।
शुक्रवार को जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त योगेंद्र पटेल द्वारा की गई। बैठक में समिति प्रभारी श्री शर्मा द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जलप्रदाय के दौरान गंदे पानी की सप्लाय ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए। साथ ही जिन मार्गो पर चौड़ीकरण की कार्यवाही प्रचलित है वहां पर लाईन में होने वाल टूट-फुट का संधारण तत्काल किया जाए। उसकी प्रतिपूर्ति सम्बंधित ठेकेदार से करवाई जाए। आवश्यकता पड़ने पर नर्मदा लाइन से पानी लेकर जल प्रदाय किया जाए। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई वैभव भावसार, सहायक आयुक्त राघवेंद्र सिंह पालिया, पवन कुमार फुलफकीर, सहायक यंत्री शिवम दुबे, राजीव गायकवाड़ एवं उपयंत्री गण उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी