ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

दीपावली पर्व नजदीक है, शहर में सड़क पर कचरे के ढेर न लगे: महापौर

उज्जैन। दीपावली पर्व नजदीक है शहर में सतत् सफाई अभियान चलाया जाये शहर की सड़कों पर जगह-जगह कचरे के ढेर न लगे मच्छर अवारा मवेशी एवं श्वान उन्मूलन की सतत् कार्रवाई की जाये।
यह निर्देश सोमवार को नगर निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के महापौर कक्ष में एम आई सी सदस्य सत्यनारायण चौहान एवं शिवेन्द्र तिवारी की विशेष उपस्थिति मे महापौर मुकेश टटवाल ने संबंधित अधिकारियांे को दिये। महापौर टटवाल ने बताया कि दीपावली पर्व नजदीक है शहर में हर घर में साफ सफाई की जा रही हैं और घरो से नियमित कचरा निकल रहा है ऐसे मे शहर मे सघन सफाई अभियान चलाया जावे शहर की सड़क पर कही भी कचरे के ढेर न लगे अन्यथा स्वास्थ्य अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे कचरा उठाने के लिए वर्कशाप से ट्रेक्टर ट्राली आवंटित की जाकर शहर की सड़को से निरंतर कचरा उठाया जाये यह कार्य ग्लोबल कंपनी की प्रातः चलने वाली कचरा कलेक्शन वाहनो के अतिरिक्त होगा विशेषकर स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक इस बात का ध्यान रखे की दिन में नियमित ट्रेक्टर ट्रालियो के माध्यम से कचरा उठाया जाये, शहर में स्थान चिन्हित कर जो व्यक्ति सड़क पर कचरा डालता है उस पर चालानी कार्रवाई की जाये।
शहर में आवारा मवेशी विचरण की भी शिकायते आ रही है आवारा मवेशी पकड़ने की कार्रवाई निरंतर जारी रहे, गायों पकड़कर गौशाला में भेजी जाये, इसी प्रकार शहर में श्वानो का भारी आतंक है इनके विरूद्ध भी पकड़ने के लिए कुत्ता गाड़ी चलायी जाये। शहर में शाम होते ही मच्छरो का प्रकोप बढ़ जाता है मच्छरो के उन्मूलन के लिए फागिंग मशीन टीफा मशीन शहर के समस्त झोन में क्रमवार चलायी जाये जिससे की बिमारियों से आम जनता हो बचाया जा सके।
महापौर श्री टटवाल ने कहा कि ध्यान रहे समस्त सफाई कर्मचारी फिल्ड में दिखाई दे अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में अपर आयुक्त दिनेश चौरासिया, उपायुक्त स्वास्थ्य संजेश गुप्ता, योगेन्द्र पटेल, मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री रवि राठौड़, जगदीश मालवीय, वाहन प्रभारी उमेश सिंह बैस, स्वास्थ्य अधिकारी हरिश व्यास, आनंद विजय सिंह राठौर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top