ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मिलावटी खाद्य पर्दाथों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जाए : सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण न हों- कलेक्टर नीरज कुमार सिंह

कलेक्टर ने समयावधी पत्रों की समीक्षा बैठक ली
उज्जैन 21 अक्टूबर। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासन‍िक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में समयावधी पत्रों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में डबल लॉक वाईस युरिया के स्टॅाक की समीक्षा करते हुए समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि वे उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत युरिया/खाद के स्टॅाक की समय समय पर समीक्षा करें। बैठक में बताया गया की आगामी दिनों में किसान संगठन के साथ बैठक की जाना है।
कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए मिलावटी खाद्य पर्दाथों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने कहा कि पर्वों के दौरान म‍िठाईयों और अन्य खाद्य पर्दाथों में मिलावट की संभावना अत्यधिक बढ़  जाती है अत: खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट रह कर मिलावटी एवं नकली मावा तथा अन्य खाद्य पर्दाथों की जांच निरंतर करते रहें। समस्त एसडीएम भी इस बात का विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ क्षेत्र में जो भी अवैध अतिक्रमण हैं उनकी सूचि बना कर उन्हें हटाये जाने कि कार्यवाही की जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि सिंहस्थ क्षेत्र में नये अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण ना हों। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 23 अक्टूबर को एसीएस की बैठक होना प्रस्तावित है जिसमें जन प्रतिनिधि भी शाम‍िल होगें। कलेक्टर ने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारी उनके विभाग के अंतर्गत समस्त अध्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हों।
बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन विकास कार्यो कि प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिन प्रकरणों में भूमि आवंटन अथवा अधिग्रहण किया जाना है उनका शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण किया जाए। सीएम हेल्प लाइन कि समीक्षा के दौरान बहुत दिनों से लंबित श‍िकायतों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। श्रम विभाग और पीएचई को शिकायतों के निराकरण में सुधार लाने के लिए कहा गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर एमएस कवचे, एडीएम अनुकूल जैन एवं समस्त एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।  

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top