उज्जैन। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा क्षैत्रिय पार्षदगण एवं रहवासियों के सहयोग से वार्डो में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत गीला एवं सुखा कचरा पृथक पृथक प्राप्त देने, डोर टू डोर कचरा प्राप्त करने, सड़क एवं नालियों की समुचित साफ सफाई के साथ ही अन्य सफाई व्यवस्था से सम्बंधित बिन्दुओं की जांच की जाकर प्रत्येक सप्ताह एक वार्ड को बेस्ट वार्ड का अवार्ड दिया जाएगा।
यह बात आयुक्त आशीष पाठक द्वारा ग्राण्ड होटल में प्रातः 7 बजे शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु नियुक्त झोनल नोडल अधिकारियों एवं वार्ड नोडल अधिकारियों/कर्मचारियों से शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए स्टेण्डअप मिटिंग में कही। आपने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान शहर की सफाई व्यवस्था, जीवीपी पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, रोड स्वीपिंग, नाले नालियों की सफाई, सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालय की सफाई, गीला-सुखा कचरा पृथकीकरण के साथ ही अन्य स्वच्छता के मापदंडों की मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी नोडल अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदण्डों के अनुसार अपने वार्डो की सफाई व्यवस्था करवाई जाना सुनिश्चित करें। आयुक्त श्री पाठक द्वारा निर्देशित किया गया कि उज्जैन शहर धार्मिक शहर है प्रतिदिन यहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं यात्रीगण आते हैं उज्जैन नगर निगम का मूल दायित्व यह है कि सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, आवारा मवेशियों से मुक्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकताओं से कार्य करते हुए सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस कार्य में बिल्कुल भी कोताही नहीं बरती जाना चाहिए। आपने कहा कि स्वच्छता लगातार चलने वाला अभियान है इसलिए इस अभियान को अपने दैनिक गतिविधियों में शामिल करते हुए कार्य करना है इसीलिए आप सभी वार्ड नोडल द्वारा नियमित रूप से सुबह 7ः00 अपने-अपने वार्डों में जाकर वार्डो सफाई व्यवस्था, पथप्रकाश व्यवस्था, उद्यानों की साफ सफाई सहित घरों से प्राप्त होने वाला कचरा पृथक पृथक प्राप्त किया जा रहा है अथवा नहीं इसका निरीक्षण करेंगे तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जो वार्ड नोडल नियमित रूप से अपने वार्ड में नहीं जाते हैं या लापरवाही करते हैं उन पर कार्यवाही करते हुए वेतन काटने जाने की कार्यवाही की जाएगी। स्टेण्ड मिटिंग के दौरान अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, योगेंद्र पटेल, मनोज मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर एवं 54 वार्ड के नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी