ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

नरवर में नहीं मिले चिकित्सक, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश : सीएमएचओ डॉ.पटेल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर का निरीक्षण किया गया

उज्जैन 08 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा मंगलवार 8 अक्टूबर को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी-01 डॉ.एस.के.सिंह भी उपस्थित थे।

सीएमएचओ डॉ.पटेल द्वारा सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर में संचालित दवाई वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। यहां पर समस्त औषधियों की निरन्तर उपलब्धता एवं दवाईयों की सूची संस्था पर चस्पा करने एवं स्वास्थ्य संस्था में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई रखने हेतु निर्देश दिये गये। क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के प्रबंधन एवं इनकी निगरानी रखने हेतु भी निर्देश दिये गये। साथ ही संस्था पर निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार पैथालॉजी जांचों की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये।  निरीक्षण के दौरान संस्था के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन भी किया गया एवं अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिये गये। संस्था पर कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारी को मुख्यालय पर रहकर पूर्ण चिकित्सालयीन समय पर निर्धारित ड्रेसकोड में ड्यूटी पर उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिये गये। संस्था पर कार्यरत अनुबंधित चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर एक दिवस का वेतन काटने हेतु निर्देश दिये गये। इसी प्रकार संस्था पर कार्यरत स्टाफ नर्स की 16 मई तक प्रसूति अवकाश पर थी, परन्तु प्रसूति अवकाश की अवधि के पूर्ण हो जाने के बाद भी वे अभी तक कार्यस्थल पर पुनः उपस्थित नहीं हुई हैं। इसलिये इनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिये गये।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top