ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

850 करोड़ की लागत से होगा उज्जैन जंक्शन का कायाकल्प : सांसद अनिल फिरोजिया के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उज्जैन/ 26 फरवरी,2024/

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधुनिक और तेज रेलवे के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41 हजार करोड़ की लागत से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के शिलान्यास, उद्घाटन व राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया उज्जैन जिले से शामिल हुए।

850 करोड़ की लागत के उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य किया जाएगा। इस अवसर प विधायक सतीश मालवीय, महापौर उज्जैन मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुण्डला, पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस जैन एवं महेन्द्र गादिया भी उपस्थित रहे।

प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

आज हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उनमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि मानवयुक्त समपार फाटकों को खत्म करने के लिए आरओबी/अंडरपास बनाया जाता है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top