उज्जैन 26 दिसम्बर। कलेक्टर कार्यालय के संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभाकक्ष में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दूर-दराज से आये पीड़ितों के आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष उज्जैन निवासी श्रीमती शिवानी सुगंधी ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके पिता की हार्ट प्रॉब्लम होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि की मदद करने की गुहार पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने तुरन्त 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाये, ताकि पीड़िता को इलाज में मदद हो सके।
जनसुनवाई में बड़नगर के ग्राम खेड़ावदा निवासी राजेश धाकड़ ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनकी भूमि से लगी हुई शासकीय भूमि पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस सम्बन्ध में जनसुनवाई के दौरान पूर्व में एसडीएम बड़नगर को उचित कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिया था। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुन: कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर अनुरोध किया कि शासकीय भूमि पर कब्जा हटवाया जाये, ताकि उन्हें उनकी भूमि पर आने-जाने में किसी प्रकार की तकलीफ न हो। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में बड़नगर एसडीएम को उचित निराकरण करने के निर्देश दिये।
झारड़ा तहसील के ग्राम अरन्यावेणा निवासी श्रीमती कंचनबाई पति अंबाराम ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनकी कृषि भूमि पर अवैध व बलपूर्वक गांव के ही भादरसिंह व मोहनबाई ने कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसी तरह झारड़ा तहसील के ग्राम भादवा निवासी शैतानसिंह ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि उनकी जमीन पर आने-जाने एवं कृषि उपकरण ले जाने के परम्परागत मार्ग को गांव के नागूसिंह पिता सबसिंह आदि ने खाई खोदकर रास्ता बन्द कर दिया है, जिससे उन्हें अपने खेत पर आने-जाने पर कृषि कार्य में गंभीर असुविधा हो रही है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में एसडीएम एवं तहसीलदार को उचित निराकरण करने के निर्देश दिये।
उज्जैन निवासी श्रीमती नसरीनबी पति मंसूर खान ने जनसुनवाई में आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके घर के सामने लगी हुई डीपी पर कई बार दुर्घटना होने के कारण कभी भी जनहानि हो सकती है। इसलिये उक्त डीपी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कराई जाये। कलेक्टर ने सम्बन्ध में एमपीईबी के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसी तरह जनसुनवाई में विशाल सोलंकी उज्जैन निवासी ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण चरित्र सत्यापन में उक्त प्रकरण का उल्लेख करने के कारण अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल रही है। अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करवाने की शिकायत पर महिला बाल विकास विभाग को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, एडीएम अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे, एसडीएम ने की तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु निर्देश जारी किये।
ताजा टिप्पणी