ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

गोगामेडी के हत्यारो को फांसी दिये जाने व घटना की सीबीआई जांच हेतु एसडीएम को ज्ञापन सौपा : विरोधस्वरूप आज नगर बन्द का किया ऐलान

नागदा जं. निप्र। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्री राजपुत राष्ट्रीय करणी सेना एवं करणी सेना परिवार द्वारा श्री राजपुत राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेडी की जयपुर में दिनदहाड़े हुई हत्या के विरोध में घटना की सीबीआई जांच एवं हत्यारो को फांसी दिये जाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी नागदा को सौपा। आज गुरूवार को विरोधस्वरूप नगर बन्द का ऐलान किया गया।
ज्ञापन में बताया कि दिनांक 5/12/2024 को श्री गोगामेड़ी के घर में घुसकर अज्ञात व्यक्तियों ने फायर कर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी और उनके साथी की नृशंस हत्या कर दी है। जिसके कारण संपूर्ण देश के राजपूत समाज में रोज व्याप्त है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना, करणी सेना परिवार एवं समस्त सर्व राजपूत समाज के संगठनों के द्वारा मांग की गई हैं कि राजस्थान पुलिस प्रशासन को निर्देश देकर मामले की जांच करवाई जाए एवं श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारो को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। साथ ही इस घटना की सीबीआई जांच भी करवाई जाए। न्याय नहीं मिलने की स्थिति में पूरे देश का राजपूत समाज सड़कों पर उतरकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने को विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी राजस्थान पुलिस प्रशासन की होगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना, करणी सेना परिवार द्वारा नगरवासियो से नगर बन्द रखने में सहयोग की अपील की है।
इस अवसर पर ठा. भेरूसिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, यशपालसिंह सिसोदिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, शैलेन्द्रसिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, जीवनसिंह तंवर, जिलाध्यक्ष ग्रामीण, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, गजराजसिंह पंवार, जिला महामंत्री, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, लक्ष्मणसिंह डोडिया, तहसील अध्यक्ष, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, खुशपालसिंहसिंह डोडिया, तहसील अध्यक्ष, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, बजरंगसिंह चौहान, नगर अध्यक्ष, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, प्रेमकुंवर चन्द्रावत, नगर अध्यक्ष, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, सुमेरसिंह सिसोदिया, करणी सेना परिवार, तेजसिंह, तहसील अध्यक्ष, करणी सेना परिवार, कुलदीपसिंह राणावत, करणी सेना परिवार, आशुतोषसिंह डोडिया, करणी सेना परिवार, गोविन्दसिंह मकला, श्री राजपुत राष्ट्रीय करणी सेना, तेजसिंह पंवार, श्री राजपुत राष्ट्रीय करणी सेना, सत्येन्द्रसिंह पंवार, श्री राजपुत राष्ट्रीय करणी सेना, शैलेंद्र सिंह चौहान, जीवन सिंह डोडिया, राम सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह शेखावत , शैलेंद्र सिंह पवार, संतोष कुंवर, मोनिका कुंवर, सुमन कुंवर, कृष्णा कुंवर चौहान, सीमा राजावत, बबीता कुशवाह, जीवन कुंवर, सोहन कुंवर, भंवर कुंवर, कृष्णा कुंवर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top