ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

ग्रेडिंग खराब हुई तो अधिकारियों का रुकेगा वेतन : निगम आयुक्त, नामान्तरण और अनुज्ञा प्रकरणों को प्राथमिकता में रखें

उज्जैन। निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने साप्ताहिक समयसीमा बैठक में सी.एम. हेल्प लाईन पर प्राप्त शिकायतों के सम्बंध में सचेत करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों के कारण हेल्प लाईन ग्रेडिंग खराब होगी उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आपने कहा कि सीएम हेल्प लाईन शासन द्वारा निर्धारित एक जनहितैषी प्रक्रिया है, जिसके प्रति समस्त अधिकारी गंभीर हों। प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधी में सन्तुष्टि पुर्वक समाधान सुनिश्चित करें। जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगर निगम की स्थिति ग्रेडिंग में खराब होगी उनकी भूमिका की विभागीय स्तर पर जांच की जाएगी तथा उनका वेतन रोके जाने की भी कार्यवाही की जाएगी।
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने भवन नामान्तरण, भवन निर्माण अनुज्ञा बिना अनुमति निर्माण के विरूद्ध कम्पाउन्डिंग सम्बंधी कार्यवाही और कर वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिये। आपने कहा कि इन समस्त कार्यो के लिये नवीन लक्ष्य निर्धारित कर झोनवार युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि नामान्तरण, भवन अनुज्ञा इत्यादि से सम्बंधित कोई भी आवेदन लम्बित ना रहे।
बड़े बकायादारों के घरों पर पहुंचें

निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि सम्पत्तिकर, जलकर के बड़े बकायादारों से वसूली की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। घर-घर जा कर वसूली सुनिश्चित करें। जो लोग निगम के प्रयासों की अवहेलना करें उनके विरूद्ध वसूली की सख्त कार्यवाही करते हुए सम्पत्ति कुर्क करने तथा नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही करें। निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि निगम मुख्यालय भवन का सूक्ष्मता से निरीक्षण करें। आवश्यक मरम्मत, रंगाई पुताई और सौन्दर्यीकरण के प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में अपर आयुक्त आदित्य नागर, आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री एन.के. भास्कर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top