ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

चरक सायकल स्टेंड का सीएस ने किया दौरा : बोले ना वर्दी में है कोई ना ही है रेट लिस्ट, दी सख्त हिदायत कहा अपनी फर्म के नाम की रेट लिस्ट और ड्रेस में दिखे कर्मचारी

उज्जैन। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर दो दिन पहले खबर प्रकाशित की थी। मामले में संज्ञान लेते हुए सीएस ने चरक सायकल स्टेंड का दौरा किया। उन्होंने वहां अव्यवस्था देख उपस्थित कर्मचारी से पूछा की तुम्हारी फर्म की रेट लिस्ट कहां हैं। ना ही कोई फर्म के नाम लिखी ड्रेस में है। जल्द ही व्यवस्था सुधार ले, नही तो अब कड़ी कार्यवाही होगी। 

उल्लेखनीय है कि चरक भवन में सायकल स्टेण्ड का ठेका लेकर यहां अवैध पार्किंग बना ली गई थी। यही नहीं यहां पर वाहनों के रखने के लिए भी उचित स्थान नहीं था। जिसके कारण दर्जनों कर्मचारियों के भी वाहन चोरी हो गये थे। इन्हीं समस्याओं को लेकर विनय उजाला ने दो दिन पूर्व खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद सीएस डॉ. पीएन वर्मा ने दौरा किया और अव्यवस्था पाये जाने पर कर्मचारी को फटकार लगाई। उन्होंने वहां अव्यवस्था देख उपस्थित कर्मचारी से पूछा की तुम्हारी फर्म की रेट लिस्ट कहां हैं। ना ही कोई फर्म के नाम लिखी ड्रेस में है। जल्द ही व्यवस्था सुधार ले, नही तो अब कड़ी कार्यवाही होगी। 

इसी वर्ष हुआ था ठेका 

बता दें कि फरवरी 2023 को ही चरक का सायकल स्टेण्ड संचालन का ठेका जमशेदपुर की एक प्रदेश के बाहर की फर्म श्री रानी सती इंटरप्राइजेस को दिया गया है। इसके संचालक राहुल कुमार अग्र्रवाल है। लेकिन प्रदेश के बाहरी व्यक्ति ने काम लेने के बाद इसे पेटी कांट्रेक्ट में दे दिया है। यही कारण है कि यहां मनमर्जी का आलम पसरा हुआ है। अव्यवस्था का आलम यह है कि अस्पताल परिसर में आये दिन बेतरतीब वाहनों को देखा जा सकता है। यही नहीं यहां आये दिन मरीज के अंटेडर और उनसे मिलने आये रिश्तेदारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।  

बेसमेंट में बना रखी है अवैध पार्किंग 

ठेका कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर ने चरक भवन के बेसमेंट में अवैध पार्किंग बना रखी है। जहां पर ये प्रति चौपहिया वाहन 2 से 3 हजार रूपये महीने लेता है।  इस ओर भी हमने ध्यान आकर्षित किया था। जिसके बाद बुधवार को सिविल सर्जन ने बेसमेंट का दौरा किया और कड़ी कार्यवाही किये जाने का कहा है। 

नोटिस मिला, जवाब मांगा 

कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला उज्जैन के पत्र क्रमांक आरकेएस/2023-24/6431 दिनांक 8 नवंबर 2023 से जारी हुए पत्र में सायकल स्टेण्ड संचालित करने वाली फर्म को नोटिस जारी किया गया है। पत्र में लिखा है कि ई निविदा की शर्त क्रमांक 12 के अनुसार मरीजों के परिजनों से कर्मचारियों द्वारा भाषा शैली का ध्यान रखना चाहिए। शर्त क्रमांक 13 के अनुसार अधीनस्थ कर्मचारियों को यूनिफार्म पहनना आवश्यक है जो कि आपकी फर्म द्वारा लागू नहीं किया गया है। बिंदू क्रमांक 17 के अनुसार पार्किंग स्टेण्ड में दर सूची स्पष्ट अक्षरों में नहीं है। निरीक्षण में यह पाया गया है कि बेसमेंट में कई चौपहिया वाहन कवर लगाकर रखे गये है। जिससे यह प्रदर्शित होता है कि इन चौपहिया वाहनों को परिसर से बाहर भी नहीं निकाया गया है। जिनका की आपकी फर्म द्वारा मासिक आधार पर भाड़ा लिया जाता है। यही नहीं बाहर लगने वाले चाय, नाश्ते और अंडे के ठेलों को भी आपकी फर्म यहां पार्क करने के लिए स्थान प्रदान कर रही है जो कि बिलकुल अवैधानिक है। पत्र प्राप्ति के 10 दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा होने वाली एकतरफा वैधानिक कार्यवाही  हेतु आपकी फर्म स्वयं जिम्मेदार होगी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top