ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप डॉक्टरों पर फिर कार्यवाही, क्लिनिक सील

उज्जैन। शहर और आसपास के झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। बुधवार को भी उज्जैन में तीन क्लिनिक पर कार्रवाई की गई। जिसमे एक गलत इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर का क्लिनिक सील किया गया है। 
बतादें की शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर करीब एक माह से कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को भेरूगढ़ क्षेत्र में स्थित 3 क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान नियमों का उल्लघन करते पाए जाने पर दो क्लीनिक को सील कर दिया। वहीं एक को अल्टीमेटम दिया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया कि वर्धमान क्लिनिक भेरूगढ़ के डॉ. शुभम जैन के खिलाफ जनसुनवाई में शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता पूनम भंडारी ने उनकी चार वर्षीय बेटी के इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने और बाद में बच्ची की हालत गंभीर होने की शिकायत की थी। मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर कार्यवाही कर डॉ. जैन का क्लिनिक सील कर दिया है। इसी तरह भेरूगढ़ क्षेत्र में ही नागोरी क्लिनिक संचालित करने वाले डॉ. वसीम नागोरी के खिलाफ भी शिकायत मिलने के बाद उनके क्लिनिक को भी सात दिन के लिए सील किया है। साथ ही सभी जरूरी परमिशन लेने के बाद क्लिनिक खोलने की इजाजत क्लिनिक संचालकों को दी गई। दोनों क्लिनिक सील होने के बाद आयुर्वेदिक डॉ. आजम नागोरी को भी अल्टीमेटम दिया है। क्लिनिक सील करने के दौरान कार्रवाई में डॉ. विक्रम रघुवंशी. डॉ. प्रदीप सोमे और विकास राजपूत शामिल रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top