ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने टीएल में दिए निर्देश : राजस्व महाअभियान में लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी, संतोषजनक प्रगति न होने पर संबंधित तहसीलदारों और पटवारियों पर होगी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही

उज्जैन 28 अगस्त,2024/राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। राजस्व अधिकारी पूरी गंभीरता और सजगता से राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाएं। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समयसीमा की बैठक में दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राजस्व महाअभियान की तहसीलवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नक्शा तरमीम और ईकेवाईसी संतोषजनक प्रगति न होने पर उज्जैन नगर, कोठीमहल, महिदपुर और झारड़ा के तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि एसडीएम अपने क्षेत्र में राजस्व महाभियान की बारीकी से मॉनिटरिंग करें। अपने क्षेत्र में नक्शा तरमीम और ईकेवाईसी में गति लाएं। जनपद सीईओ से समन्वय कर कैंप्स लगाकर आगामी तीनों दिनों में ईकेवाईसी कराएं। खराब परफॉर्मेंस में संबंधित एसडीएम की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में राजस्व महाअभियान अंतर्गत विभिन्न घटकों में खराब प्रदर्शन वाले पटवारियों को कारण बताओं नोटिस करें। जांच कर उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। इसी प्रकार संबंधित नायब तहसीलदार और तहसीलदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने फसल गिरदावरी में भी गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी स्नान पर्व सोमवती अमावस्या की व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी ली। उन्होंने स्नान के सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की घाटों पर व्यवस्थित बेरेकीडिंग कराएं। स्नान पर्व पर इंदौर और देवास में होने वाली वर्षा और घाट पर प्रभाव का आकलन कर आवश्यक व्यवस्थाएं के जाएं। उन्होंने कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना, जीवनखेडी मार्ग, सीएम राइस, सदावल हैलीपेड आदि कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महाकाल रोपवे में रेलवे, स्मार्ट सिटी और नगर निगम की यूटिलिटी शिफ्टिंग की स्थित की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की भी जानकारी ली। जिले में सहकारिता में उपलब्ध 3200 मीट्रिक टन और निजी में उपलब्ध 5800 मीट्रिक टन यूरिया का किसानों को शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएपी और एनपीके के अग्रिम भंडारण की भी जानकारी ली।
सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से खुले हुए बोरवेल्स की सघन जांच कराएं। खुले हुए बोरवेल पाए जाने पर एसडीएम द्वारा संबंधित को पब्लिक न्यूसेंस का नोटिस जारी करें। उसके बावजूद भी आवश्यक कार्यवाही न होने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण को चिन्हित करने तथा अवैध कॉलोनीयों पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा भी किए जाने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। समयावधि के प्रकरणों की भी कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती ज्योति सिंह, अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे, अपर कलेक्टर अनुकूल जैन, सहायक कलेक्टर गगन मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण संदीप सोनी सहित सभी विभागों को जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top