ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कल पंवासा में आतंक मचाने वाले दो आरोपी धराये : भागने में हुए घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार, आरोपीगण के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध

उज्जैन। महाकाल की नगरी में अपराधियों का आंतक जारी है। सोमवार रात को भी बदमाशों ने शहर में मुख्य मार्ग पर खुलेआम आतंक मचाया। बदमाशों ने हाथ में हथियार लेकर राह चलते वाहनों के कांच फोड़े। इसके बाद शराब दुकान पर भी हमला किया। इस दौरान घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। बदमाशों में पुलिस का भी खौफ नहीं है इसका प्रमाण यह रहा की जब सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश ने डायल 100 के पायलट पर हमला कर दिया। यही नहीं डायल 100 वाहन के दो टायरों में चाकू मार दिए। इस मामले में 9 आरोपियों में से 5 आरोपी जिनमे 2 नाबालिग है पुलिस हिरासत में है। सोमवार रात अपराध करने वाले 2 आरोपी आज मंगलवार को भागने के प्रयास में गिरने से घायल हो गए। पुलिस अन्य 4 अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।  

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात में पंवासा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई थी। फुटेज में शराब दुकान के बाहर कुछ बदमाश चाकू लेकर पहुंचे और हमला करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने ग्राहकों पर भी हमला किया। एक फुटेज में राह चलते ई-रिक्शा और कार का कांच फोड़ते हुए बदमाश कैमरे में दिख रहे हैं। एक फुटेज में दर्जनों बदमाश एक साथ जाते हुए नजर आ रहे हैं। सुचना पर घटना स्थल पहुंचे डायल 100 के पायलट लोकेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बदमाश भूरा हाथ मे चाकू लिए हुए था। करीब एक दर्जन अन्य बदमाश वाहनों के कांच फोड़ रहे थे। बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमला किया। चाकू से डायल 100 के टायर फाड़ दिए। हालांकि, इतना होने के बाद भी लोकेंद्र सिंह और सैनिक रहीम खान ने बदमाश भूरा को दबोच कर थाने लेकर आए। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि क्षेत्र में आंतक मचाने वाले एक बदमाश को पकड़ा है।

आज दो बदमाश धराये

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थानों हुड़दंगबाजी,अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की त्वरित गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया,नगर पुलिस अधीक्षक सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंवासा गजेन्द्र पचोरिया एवम् टीम द्वारा मक्सी रोड पर उत्पात मचाने वाले अब तक कुल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। दिनांक 15 मई को पृथक-पृथक फरियादीगण द्वारा थाना पंवासा पर रिपोर्ट किया की मक्सी रोड पर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा कई गाड़ियों के कांच फोड़े गए, दुकानों में तोड़फोड़ कर दुकानदारों, वाहन चालकों के साथ मारपीट की। साथ ही साथ एफ.आर.वी वाहन भी पंचर कर चालक व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के साथ झूमा झटकी की जाकर हुडदंगबाजी की गई। उक्त रिपोर्ट पर से थाना पवांसा पर पृथक पृथक अपराध क्रमांक 202/23 धारा 395,147,148,149,427 अपराध क्रमांक 203/23 धारा 341, 327, 294, 323, 506, 427, 147, 148 अपराध क्रमांक 204/23 धारा 186, 332, 353, 294, 506 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को संभालते हुए जमा भीड़ को नियंत्रित किया गया तथा घटना स्थल से एक आरोपी को राउंड उप किया गया था।  बाद 2 बाल अपचारी को हिरासत में लिए दौराने पूछताछ अन्य आरोपियों की भी शिनाख्त की जाकर घटना में शामिल अन्य 2 आरोपियों को विक्रम नगर ब्रिज के पास से पकड़ा गया है।  आरोपीगण पुलिस से बचाव हेतु भाग रहे थे गिरने की वजह से चोट आने के कारण दोनो आरोपी उपचारत हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपी गणों के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, गाली-गलौच,धमकी देना, अड़ीबाजी करने जैसी धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध। उक्त अपराध में अब तक 9 आरोपियों में से 1 आरोपी, 2 बाल अपचारी को राउंड किया गया है तथा 2 उपचारत है अन्य 4 फरार आरोपियों की तलाश हेतु भरसक प्रयास जारी है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top