उज्जैन। पुलिस अभी उज्जैन में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने में लगी ही हुई थी की उज्जैन के समीप नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पालखंदा में पलंगपेटी में बंद महिला की लाश की सुचना मिली। मामले में पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मृतिका के गले में रस्सी के निशान मिले हैं। शव को पीएम के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है। मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है।
टीआई संजय मंडलोई ने बताया कि दीपाबाई पति विजय परमार 40 वर्ष निवासी पालखंदा का शव पलंगपेटी से बरामद हुआ है। उसके परिजनों ने रात 2 बजे थाने पर सूचना दी थी। विजय परमार पालखंदा में किराना दुकान संचालित करता है। उसके दो बच्चे हैं। दीपाबाई गुरूवार को घर में नहीं मिली तो विजय के माता पिता व बच्चों ने उसकी तलाश शुरू की। विजय भी दिन भर पत्नी को तलाश करने का नाटक करता रहा। रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचे विजय ने अपनी मां को बताया कि दीपा की लाश पलंगपेटी में पड़ी है। परिजनों ने जब पलंगपेटी खोलकर देखा तो उसमें लाश पड़ी थी जिसकी सूचना गांव के सरपंच को दी गई और उन्हीं लोगों ने नरवर पुलिस को भी सूचना दी। टीआई मंडलोई के अनुसार विजय परमार के गांव की किसी महिला से अवैध संबंध की बात सामने आई है। इसी के चलते विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। क्योंकि विजय का दीपाबाई से इसी बात को लेकर घर में विवाद भी होता था। दीपाबाई का शव पलंगपेटी में पड़ा था इसकी जानकारी विजय को थी। पलंगपेटी के ऊपर रखा गद्दा भी आधी जली हुई हालत में मिला है। विजय और दीपाबाई बच्चों के साथ एक ही मकान में रहते थे। महिला की हत्या बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात हुई होगी। हत्या किस प्रकार की गई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगा।
ताजा टिप्पणी