ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

राजू द्रोणावत हत्याकांड : गोली चलाने वाला आरोपी भी आया पुलिस गिरफ्तार में, पुलिस से भागने के चक्कर में ब्रिज से कूदा, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

उज्जैन। बीते 4 मई को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली मारने के बाद आरोपी बाइक से भाग निकले थे। आज पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में जितने भी आरोपी है पकडे है सभी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। संदेश साफ है की जो भी अपराध करेगा उसका यही हश्र होगा। 

उल्लेखनीय है कि 4 मई को शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज में बाइक सवार दो लोगों ने राजू द्रोणावत नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गोली मारने वाला शख्स अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था। शुक्रवार को पुलिस ने राजू द्रोणावत हत्याकांड में गोली चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। करीब एक हफ्ते से पुलिस इसे खोज रही थी। पुलिस ने राजू द्रोणवत हत्याकांड में गोली मारने वाले शूटर जीतू गुर्जर को विक्रम नगर ब्रीज के यहां घेराबंदी कर पकड़ा है। शूटर जीतू पुलिस को देख भाग रहा था इस बीच वो ब्रिज से नीचे कूद गया, जिससे उसके दोनों घुटने टूट गए जिला अस्पताल में जीतू को पुलिस ने भर्ती करवाया है। थाना माधव नागर के टीआई मनीष लोधा ने बताया कि राजू द्रोणावत नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सनसनीखेज वारदात का वीडियो सामने आया था जिसमें गोली मारने के बाद जितेंद्र गुर्जर अपने साथी धर्मेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर फरार होते हुए दिखा था। गोली चलाने वाला जितेंद्र गुर्जर ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोली मारने वाले शूटर सहित कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया था 8 आरोपी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। 

अब तक इनको किया गिरफ्तार 

राजू द्रोणावत हत्याकांड में पुलिस ने अभी तक बाइक चलाने वाले आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया जिसने मुंह पर कपडा बांध रखा था इसे 7 मई को इंजीनिरिंग कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी बाबू भारद्वाज को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी अन्य शहर में भागने की फिराक में है। पुलिस ने नाके बंदी कर बदमाश बाबू को घेरा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी फायर किये जिससे दो गोली बदमाश के पैरो में लगी।  इसके साथ ही राजू कांटे, राकेश चतुर्वेदी, दीपेश पांडे, जितेंद्र गुर्जर के मामा लखन गुर्जर व जमाई भैरूसिंह को भी कोर्ट में पेश करने के बाद भैरवगढ़ जेल भेज दिया। मामले में विजय भदाले का सुराग नहीं मिला है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top