उज्जैन। महाकाल मंदिर दर्शन को आने वाले भक्तों से एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। बुधवार को भी 3 श्रद्धालुओं से जल अर्पण रसीद के 2250 की जगह 4500 रुपए ले लिए। यही नहीं एक टिकट की दो जेरॉक्स कॉपी बनाकर श्रद्धालुओं को प्रवेश कराने का भी प्रयास किया। मामले में मंदिर प्रशासन ने पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर (यूपी) से दर्शन के लिए आए श्रद्धालु निखिल, नूपुर और आकांक्षा महाकाल मंदिर दर्शन करने आए थे। वे अंदर जल अर्पण करना चाहते थे लेकिन ऑन लाइन बुकिंग नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान हार फूल बेचने वाले राकेश वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन जल अर्पण रसीद दिलाने का बोला और नियत राशि से अधिक रुपए ले लिए। यही नहीं उसने ऑन लाइन रसीद की कॉपी कराकर भक्तों को दे दी। इस दौरान जल अर्पण रसीद की सख्ती से चेकिंग कर रहे सुरक्षाकर्मी महावीर बाली, अनिल टोपे, प्रिंस चौहान तथा विजय मालवीय ने एक टिकट की दो जेरॉक्स काफी देखकर तीनों श्रद्धालुओं से रसीद की जानकारी मांगी तो उन्होंने हार फूल बेचने वाले राकेश वर्मा से लेना बताया।
श्रद्धालुओं ने सुरक्षा प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने तीन रसीद मुकेश कोठारी व राकेश वर्मा नामक व्यक्ति से 4500 रुपए में ली थी। दोनों को सुरक्षाकर्मी अपने साथ कंट्रोल रूम ले गए जहां मौके का फायदा उठाकर मुकेश कोठारी भाग निकला।
जांच कर मामला सौंपा
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और सुरक्षा अधिकारी राजकुमार सिंह ने जांच कर मामला प्रशासक संदीप कुमार सोनी को सौंपा है। इसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने श्रद्धालुओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
ताजा टिप्पणी