उज्जैन। आगामी कुछ माह में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए दोनों ही दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। यही नहीं अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भाजपा ने जहाँ लाड़ली बहना योजना शुरू कर कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानी खड़ी की थी। इसकी टक्कर में कांग्रेस पार्टी नारी सम्मान योजना लेकर आई है। मंगलवार को उज्जैन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में मप्र के पूर्व मंत्री ने इस बात की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा की हमारी सरकार आई तो PFI-बजरंग दल पर बैन लगाया जायेगा।
मंगलवार को उज्जैन में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करने के लिए हरी फाटक स्थित होटल में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक दिलीप गुर्जर, महेश परमार, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, प्रदेश प्रवक्ता रीना बोरासी, शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया, जिला अध्यक्ष कमल पटेल सहित कांग्रेस के स्थानीय नेता उपस्थित थे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस दौरान कहा की हमारी सरकार में महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिया जायेगा। यही नहीं महंगे दाम पर मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा किया। एक सवाल के जवाब में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की मध्यप्रदेश में सरकार आने पर बजरंग दल और पीएफआई पर प्रतिबंध लगेगा। उन्होंने कहा की दोनों संगठनों ने समाज और देश को बांटने की कोशिश की तो एमपी में कोई संगठन हो, उसे प्रतिबंधित किया जाएगा। सज्जन वर्मा ने बताया की सिंहस्थ में भी घोटाला हुआ था। जिसकी जांच रिपोर्ट बनकर तैयार थी। यदि उस पर कार्यवाही कर पते तो कई लोग सलाखों के पीछे होते। लेकिन हमारा दुर्भाग्य रहा की सरकार गिर गई। पूर्व भाजपा नेता दीपक जोशी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर सज्जन वर्मा ने कहा कि अभी तो बीजेपी में कई पीड़ित लोग हमारे सम्पर्क में हैं और कुछ कमलनाथ जी के सम्पर्क में हैं। सिंधिया समर्थक तो सब आने के लिए छटपटा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने मना कर दिया है कि उनमें से एक को भी कांग्रेस में जगह नहीं मिलेगी।
ताजा टिप्पणी