ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

सनातन संस्था के संस्थापक आठवले के 81 वे जन्मोत्सव पर हिन्दू एकता शोभायात्रा' निकाली

उज्जैन। सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले जी के 81 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुरे देश में हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान का आयोजन किया है । जिसके अंतर्गत भगवान महाकाल नगरी उज्जैन में रविवार, 7 मई 2023 को शाम 5  बजे से भव्य  'हिन्दू एकता शोभायात्रा' निकाली गयी । हिरा मील रोड पर स्थित अरविंद नगर से धर्मध्वज का अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह पँवार के करकमलों से विधीवत पूजन कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई । इस शोभायात्रा का समापन टॉवर चौराहा पर जागृती सभा और हिन्दू राष्ट्र स्थापना के जयघोष से हुआ ।
शोभायात्रा में केसरिया रंग के ध्वज के साथ लव जिहाद, देवता का अनादर, देशविरोधी हलाल सर्टिफिकेशन, गौहत्या, मंदिर सरकारीकरण आदी विभिन्न समस्या के लिए जागृति करने वाले हस्तफलक सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे थे । जयतु जयतु हिंदूराष्ट्रम, कौन चले रे.. कौन चले... हिंदू राष्ट्र के वीर चले..., आदी नारों से शोभायात्रा का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा ।
शोभायात्रा समापन सभा में भारत रक्षा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद जैन, राष्ट्रीय सेविका समिति संभाग महिला समन्वयक श्रीमती राजश्री जोशी, भारत रक्षा मंच के मध्यभारत संघटन मंत्री शैलेंद्र सेठ, दबंग हिन्दू सेना के सहसंस्थापक ललित परमार, हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक आनंद जाखोटिया, दबंग हिन्दू सेना के संस्थापक लोकेश शर्मा, शिवसेना गौरक्षा न्यास के संस्थापक मनीष चौहान, भारत रक्षा मंच के युवा संगठक कपिल गौड़, जिलामंत्री विजय जोशी, हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्रीराम काणे, महाराष्ट्र समाज के पंकज चांदोरकर जैसे कई मान्यवर सहभागी हुए। 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top