ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

पुलिस आई एक्शन मोड में - बदमाशों के घर चली जेसीबी मशीन : गुरुवार को की थी दिन दहाड़े राजू द्रोणावत की हत्या, आरोपियों के घर ढोल बजाकर पहुंची पुलिस

उज्जैन। पुलिस अब एक्शन में आ गई है। धार्मिक नगरी में हो रहे आये दिन अपराध को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। बीते गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कांड करने वाले एक आरोपी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वही दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इधर सोमवार को पुलिस बल ढोल एवं जेसीबी मशीन लेकर हत्याकांड करने वाले दोनों आरोपियों के मकान को तोड़ने पहुंची। पुलिस का यह अंदाज़ देखने लायक था। 

उल्लेखनीय है की शहर के माधव नगर थाना थाना अंतर्गत फ्रीगंज क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों ने राजू द्रोणावत नामक युवक को गोली मार दी थी। गोली मारने वाला शख्स अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया था। बाइक चलाने वाले आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया ने मुंह पर कपडा बांध रखा था। धर्मेंद्र को रविवार 7 मई को इंजीनिरिंग कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया था। वहीं गोली मारने वाला जीतू गुर्जर अभी भी फरार चल रहा है। 

पुलिस आई एक्शन मोड में 

धार्मिक नगरी में आये दिन हो रही वारदातों को लेकर पुलिस अब एक्शन म आ गई है। सोमवार सुबह दो एडिशनल एसपी, तीन टी आई सहित करीब 50 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ फ्लेग मार्च निकाला। पीपलीनाका क्षेत्र में रहने वाले पांच बदमाशों के घर के सामने ढोल बजाकर ये मुनादी करवाई और बताया की वो कितने अपराधों में शामिल रहा है और जल्द ही उसका मकान का अवैध अतिक्रमण तोडा जाएगा। एक के बाद एक बदमाशों के घर पर भारी पुलिस फ़ोर्स पंहुचा और मुनादी कर उन्हें चेतावनी भी दी। इस दौरान चार मई को राजू द्रोणावत हत्याकांड में शामिल गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ़ जीतू गुर्जर के मकान के अवैध अतिक्रमण को नगर निगम की टीम के साथ तोड़ दिया। टीम इसके बाद इसी केस में बाइक चलाने वाले आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया के घर जाकर भी उसके अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही करेगी। इस दौरान एडिशनल एसपी आकाश भूरिया,इंद्रजीत बकरवाल, सहित तीन थानों के टीआई और भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम का अमला भी तैनात रहा।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top