उज्जैन। शहर में ऐसे जितने भी कुएं-बाबडियां जो धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास है उन सभी की भौतिक स्थिति की जांच की जाएं साथ ही यह भी देखे की यह कुएं-बावडियां ढकी हुई है या उन पर पक्का निर्माण किया गया है।
यह निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने नगर निगम आयुक्त रौशन कुमार ंिसह को दिए। महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास के कुएं-बावडियों की जांच संबंधित क्षैत्र के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक से करवाई जाएं तथा स्वयं अधिकारी भी उपस्थित होकर उनका भौतिक सत्यापन करें एवं ऐसे कुएं-बावडियों का चिन्हित करें जहां उन पर पक्का निर्माण किया गया है या वे ढंके हुए है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या दुर्घटना ना होने पाएं।
महापौर श्री टटवाल ने यह भी निर्देश दिए की शहर में संचालित होने वाली छोटी-बड़ी होटलों में लगे फायर सिस्टम की भी जांच की जाए तथा ऐसे होटल जहां फायर सिस्टम नही लगे है उन्हे फायर सिस्टम लगवाने की समझाईश दी जांए एवं उन्हे नोटिस जारी करते हुए फायर सेफ्टी सिस्टम लगवाए।
निगमायुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा महापौर टटवाल के निर्देशो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षैत्र में धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास की कुएं-बावडीयों को चिन्हीत करते हुए उनकी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।
ताजा टिप्पणी