ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जल्द ही मिलेगी उज्जैन के नागरिकों को महाकाल दर्शन की पृथक से सुविधा : महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय, जानिए कैसे मिलेंगे शहर के लोगो को दर्शन, बस एक क्लिक में

उज्जैन। शहर के नागरिकों के लिए महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पृथक से द्वार हो, वे अपना परिचय पत्र दिखाकर बाबा महाकालेश्वर के दर्शन सुगमता से कर सके। यह प्रस्ताव महापौर मुकेश टटवाल द्वारा महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में रखा गया था जिसे समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी एवं प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुई। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल द्वारा उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए पृथक से दर्शन व्यवस्था किए जाने के लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसमें दर्शन के लिए पृथक द्वार, एवं उज्जैन के नागरिकों को परिचय पत्र के आधार पर मंदिर में अलग द्वार के माध्यम से प्रवेश दिया जाए। जिसमे मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रस्ताव का स्वागत करते हुए निर्णय को स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि नगर निगम के पार्षदों को भी प्रोटोकॉल की सुविधा मिलेगी, जिसका समिति के सदस्यों द्वारा अपना समर्थन दिया गया। उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए दर्शन की सुविधा मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात मिलेगी जिससे वह किसी भी समय बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता पूर्वक कर सकते हैं बस इसके लिए आधार कार्ड की आवश्यकता रहेगी आधार कार्ड दिखाकर उज्जैन के नागरिक बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ ले सकेंगे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top