ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा : सांसद, विधायक एवं महापौर ने देखी कथा स्थल की व्यवस्थाएं, 4 से 10 अप्रैल तक उज्जैन में होने जा रही है पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से कथा

उज्जैन।

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से दिनांक 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक  विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा का आयोजन बड़नगर रोड उज्जैन पर किया जा रहा है। कथा के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण शनिवार को सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर पारसचन्द्र जैन, प्रथम सेवक महापौर मुकेश टटवाल, विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।

सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से बड़नगर रोड पर विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन द्वारा कथा की तैयारियां की जा रही है। शनिवार को सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर पारसचन्द्र जैन, प्रथम सेवक महापौर मुकेश टटवाल कथा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर उन्होने की जा रही व्यवस्थाओं के देखा एवं निर्देशित किया कि कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं, पाण्डाल में पर्याप्त पखें, कुलर की व्यवस्था की जाए, एवं आगमन एवं निर्गम द्वारा व्यवस्थित रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

इस दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, अपर आयुक्त आदित्य नागर, विट्ठलेश सेवा समिति से समीर शुक्ला आदि उपस्थित थे।

निगम आयुक्त एवं एडिशनल एसपी ने किया निरीक्षण -4 अप्रैल से सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से बड़नगर रोड स्थित विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा होना है, कथा के लिए नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण निगम आयुक्त रौशन कुमार ंिसंह, एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद, एसडीएम राकेश शर्मा, श्रीमती कल्याणी पाण्डेय द्वारा किया गया एवं निर्देशित किया कि कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं, पेयजल एवं शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएं। जहां आवश्यक हो वहां कंट्रोल रूम बनाया जाए, वाहन पार्किंग के लिए चयनित स्थलों पर भी कर्मचारियों को पदस्थ किया जाएं, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था समुचित रहे।

इस दौरान अपर आयुक्त आदित्य नागर, अधीक्षण यंत्री जी.के. कठील, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन, जगदीशप्रसाद मालवीय, पी.सी. यादव, जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन सहित नगर निगम, पीएचई, एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top