ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

देर रात चोरों ने फिर से की नगर में वारदात : जैन दादावाडी को बनाया निशाना, हजारों रुपयों से भरी दान पेटी ही ले भागे

नागदा। गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि में चोरों के गिरोह ने एक बार फिर से पुलिस को चुनोती देते हुए महिदपुर रोड नाके स्थित श्री राजेन्द्रसूरी जैन दादावाडी पर मैन गेट के ताले तोड़कर मंदिर में रखी तीन दान पेटीयो पर हाथ साफ किया। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि बड़े बड़े दानपात्र लोडिंग वाहन में भरकर ले गए। सुबह पाँच बजे जब पुजारी प्रतिदिन की तरह मंदिर खोलने आये तो चोरी की वारदात का पता लगा। 

दादावाडी ट्रस्ट अध्य्क्ष सुनील कोठारी ने बताया कि तीनो भंडार की कीमत पचास हजार थी। और उसमें दान राशि लगभग तीस हजार के लगभग थी। टोटल अस्सी हजार की चोरी का मामला सामने आया है। विचारणीय प्रश्न यह है कि जहाँ आचार संहिता के चलते प्रत्येक नाके पर चेकपोस्ट है फिर लोडिंग वाहन में भंडार रख कर ले जाने पर किसी भी चेकपोस्ट पर कार्यवाही क्यो नही की गई? 

क्या प्रशासन का ध्यान सिर्फ पैसे वालो की गाड़ियों पर है या लोडिंग वाहनों पर भी है? गौरतलब है कि अभी कुछ ही महीनों में कई घटनाएं चोरियों की हो चुकी है और एक भी मामले में पुलिस अंजाम तक पहुँचने में कामयाब नही हो सकी। इस मामले में किराना व्यापारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल भी जिला मुख्यालय पर पहुंचकर गुहार लगा चुका है। लेकिन एक भी मामले में पुलिस को सफलता हाथ नही लगी। आज हुई घटना के विषय मे भी दादावाडी ट्रस्ट द्वारा जिला मुख्यालय पर जानकारी दी गई तो दोपहर में जिला मुख्यालय की पूरी टीम फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के नेतृत्व में नागदा पहुँची। मौका मुआयना कर वीडियो फुटेज फिंगरप्रिंट आदि लेकर स्थानीय प्रशासन को आगे की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top