ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जुलूस मार्गो पर डाली जा रही चुने की लाईन : दमा रोगी और व्यापारियों को आ रही परेशानी

नागदा। नगर पालिका द्वारा नगर में आए दिन निकलने वाले जुलूस मार्गो पर सफेद चुने की लाइन सजा दी जाती है। जो कि आम जनता के टेक्स के रूप में वसूले गए पैसे की बर्बादी के साथ ही जो श्वास रोगी पेशेंट है उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है। इसके पूर्व में भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष शोभा गोपाल यादव एवं अशोक मालवीय के कार्यकाल में इस समस्या के हल हेतु आइलपेन्ट के सफेद पट्टे डलवाये गए थे।
वर्तमान परिषद में एक बार फिर से पुरानी परंपरा शुरू करते हुए चुने की लाइन का प्रचलन शुरू कर दिया है। जिससे प्रमुख मार्गों के सभी व्यापारी वर्ग परेशान है। आये दिन व्यापारियों और नगर पालिका कर्मचारियों में इस समस्या को लेकर मुख्य मार्गो पर बहस देखी जा सकती है। यही नहीं जनता के टैक्स के रुपयों की बर्बादी का आलम यह है की जब तक जुलूस इन मार्गो पर पहुँचता है उसके पहले तो इन लाइनों का अस्तित्व ही मिट जाता है। ये चुने की लाइनें दमा रोगियों के साथ-साथ रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी एवं अन्य व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के लिए भी परेशानी का सबब बनती है। इस समस्या के निदान हेतु जब किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनीष व्होरा ने नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गहलोत एवं स्वास्थ्य विभाग की सभापति बबीता रघुवंशी से चर्चा की तो दोनों ने अभी आदर्श आचार संहिता का हवाला दिया। उनका कहना था की आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात आमजन ओर व्यापारियों की इस समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top